अम्बाला (अंबाला कवरेज)। इंटीग्रेटेड प्राइवेट स्कूल सोसाइटी और अम्बाला सहोदय स्कूल कॉप्लेक्स द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और अम्बाला में कार्यग्रहण करने पर उनका स्वागत करते हुए बुके भेंटकर उन्हें सम्मानित किया है। आई पी एस एस के अध्यक्ष सौरभ कपूर ने बताया कि डीईओ सुरेश कुमार यमुनानगर में डाइट प्रिंसिपल के पद पर हैं और साथ साथ अम्बाला के डी ई ओ का चार्ज भी मिला है। इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ के समक्ष प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को भी रखा और विस्तार से चर्चा की। डीईओ सुरेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस मौके पर सौरभ कपूर के साथ अम्बाला सहोदय के माह सचिव प्रशांत मुंजाल, बलविंदर बाछल , गुलशन मेहता और अमरजीत सैनी मौजूद थे।
- Home
- / Ambala, Education, Main Story