अंबाला (अंबाला कवरेज)। अंबाला दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कोरोना महामारी के भीषण संकट के समय में भी विद्यालय द्वारा आयोजित आॅनलाइन करवाई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत छात्रों ने पैरेंट्स डे मना कर अपने माता पिता को धन्यवाद दिया। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उसके माता-पिता का विशेष स्थान होता है। हमारे जीवन को सफल बनाने में माता-पिता का योगदान अत्यधिक होता है। अंबाला दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कोविड -19 के समय में जब बच्चे हर समय घर में रहते हैं तब माता-पिता ही उन्हें हर प्रकार से सहायता प्रदान कर रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने माता पिता की तस्वीर बनाकर और उनके द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में अपनी कक्षा अध्यापिकाओ से चर्चा की।
स्कूल की तरफ से बच्चों को समझाया गया कि माता पिता ईश्वर द्वारा प्रदत अमूल्य उपहार होते हैं, उनका स्थान कभी भी कोई नहीं ले सकता। विषय पर छात्रों ने अपने विचार आॅनलाइन कक्षाओं में अपने मित्रों तथा अध्यापिकाओं के साथ सांझा किए। अंबाला दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के फोटो एल्बम व कोलाज बनाकर अपने माता-पिता के प्रति आभार प्रकट किया। बच्चों ने माता-पिता के साथ बिताए सुखद पलों को याद किया व अपने अनुभव सांझा किए। स्कूल की प्रिंसिपल अमिता ढाका ने संदेश देते हुए कहा कि माता-पिता का हमारे जीवन में विशेष एवं महत्वपूर्ण स्थान होता हैं। वे हमें हर पल कुछ न कुछ नया सिखाते हैं। अत: माता पिता वंदनीय होते हैं। हमें माता-पिता द्वारा दी गई सीख का सम्मान करना चाहिए, उस पर अमल करना चाहिए व उनके प्रति आभारी रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम चाहे कितनी भी ऊँचाई पर पर पहुंचे, हमें कभी भी अपने माता पिता के सहयोग, उनके त्याग व बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। हमारा परम दायित्व बनता है कि हम उत्कृष्ट कार्यों द्वारा उन्हें गौरवान्वित करें। उन्होंने सभी छात्रों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल अंबाला के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को किया जागरूक