बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएगी जागृति ठाकुर!

मुंबई। हिमाचल सुंदर नगर की रहने वाली मॉडल एवं कई पंजाबी एल्बम में काम कर चुकी जागृति ठाकुर अब बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की नई फिल्म तख्त में नजर आ सकती हैं। करण जौहर ने जागृति ठाकुर को अपनी फिल्म में लेने के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है। जागृÞति ठाकुर के शॉर्ट लिस्ट होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अशोक कालड़ा ने उन्हें फोन पर बधाई दी।
अंबाला कवरेज से विशेष बातचीत में जागृति ठाकुर ने बताया कि वह मुंबई जाना चाहती थी, लेकिन कोरोना वारयस के कारण देशभर में लॉक डाउन हो गया, जिसके कारण वह मुंबई नहीं जा पाई। वह जल्द ही मुंबई जाकर फाइनल कर देगी। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल पंजाबी प्रोजैक्टस में व्यस्त चल रही थी और लॉक डाउन होने के कारण वह अपने घर सुंदर नगर में ही रुकी हुई थी। अब लॉक डाउन खुल गया है और अब वह मुंबई जाने की प्लानिंग कर रही हैं।

1 thought on “बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएगी जागृति ठाकुर!”

Leave a Reply to Heaven Jannat Cancel reply

और पढ़ें