अम्बाला कवरेज @आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्प्ताल में डा. अभय कांत तिवारी ने बतौर न्यूरोलॉजिस्ट पदभार संभाल लिया है। इससे पहले डा. अभय कांत तिवारी भारत के अनेक हिस्सों में स्थित आर्मी के बड़े अस्पतलों में अपनी सेवाएं दी हैं। दिल्ली के आर-आर और कलकत्ता के आर्मी अस्पतालों में वह विभागाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। मंगलवार को बातचीत के दौरान डा. अभय कांत तिवारी ने जहां ब्रेन से सम्बंधित बीमारियों को लेकर चर्चा की वहीं आदेश में न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरोसर्जरी के तहत किये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी दी। डा. अभय कांत तिवारी ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को तनाव रहता है , सिर में दर्द हो या चक्कर आते हों तो वह व्यक्ति उसे मामूली समझ कर बाजार से दवाएं लेकर न खाएं बल्कि इस बीमारी को न्यूरोलॉजिस्ट को चेक करवाना चाहिए ताकि छोटी बीमारी को बड़ा रोग न बनने दें। क्योंकि ब्रेन का स्ट्रेस स्ट्रोक का रूप कब ले ले कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि दिमाग से जुड़ी बीमारियों के कईं ऐसे कईं लक्षण हैं जो स्ट्रोक का कारण बनते हैं। इसलिए मस्तिष्क से जुड़े रोगों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। डा. अभय कांत तिवारी ने कहा कि सर्दी के दिनों में मस्तिष्क रोगियों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सर्दी में खून गाढ़ा हो जाता और इसमें तंत्रिका प्रणाली प्रभावित होती है। डा. अभय कांत तिवारी ने कहा कि आदेश के न्यूरो विभाग में अनुभवी न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरो सर्जन की एक विशेष टीम रोगियों को उपचार दे रही है और मस्तिष्क रोगियों को इसका लाभ लेना चाहिए।AMBALA COVERAGE डा. अभय कांत तिवारी ने आदेश में बतौर न्यूरोलॉजिस्ट संभाला पदभार
AMBALA COVERAGE डा. अभय कांत तिवारी ने आदेश में बतौर न्यूरोलॉजिस्ट संभाला पदभार
