अम्बाला कवरेज @चंडीगढ़- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के पिताजी वैद्य मोहबत सिंह के 87वें जन्मदिन पर गांव ढ़ाकला में धूमधाम से मनाया गया। वैद्य मोहबत सिंह अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ अपने पैतृक गांव ढाकला पंहुचे । गांव पंहुचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और अपने सम्मानित बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया। अपने पिताजी के 87 वेंं जन्मदिन पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने ई-लाइब्रेरी व पुस्तकालय की सौगात दी। इस ई-लाइब्रेरी में 15 आधुनिक कम्प्यूटर और पुस्तकालय में हजारों की संख्या में ज्ञान वद्र्घक पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। आगे भी अच्छी अच्छी पुस्तकों की व्यवस्था की जाती रहेगी।औमप्रकाश धनखड़ ने ई-लाईब्रेरी और पुस्तकालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि आजकल तकनीक का युग तेजी से बदल रहा है। पहले हम पढ़ते थे कि शिक्षार्थ आइये और सेवार्थ जाइये । अब सेवार्थ को भी अपडेट रहने के लिए लगातार पढऩा पड़ता है। ग्रामीण परिवेश में शुरू की गई ई-लाइब्रेरी में युवाओं व छात्रों को दुनिया भर की किसी भी ऑनलाइन पुस्तक के पठन पाठन की सुविधा उपलब्ध होगी। धनखड़ ने कहा कि छात्र जीवन में पठन पाठन की आदत जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है। युवा पढ़ लिखकर पीएम मोदी के सपने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे। गांव ढाकला को रिलायंस की ओर से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैक्टर -ट्राली ग्राम पंचायत को सौंपी गई। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दी गई। बुजुर्ग महिलाओं को शॉल व पुरूषों को गर्म चदर भेंट कर सम्मानित किया गया। क्षेत्र की सरदारी और ग्रामीणों ने वैद्य मोहबत सिंह ने स्वस्थ और शतायु होने की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।ambala coverage ई-लाईब्रेरी और पुस्तकालय से युवा पीढ़ी को पड़ेगी पठन- पाठन की आदत : धनखड़
राष्ट्रीय सचिव बनने पर क्षेत्र की सरदारी ने किया औमप्रकाश धनखड़ का अभिनंदन
औमप्रकाश धनखड़ के राष्ट्रीय सचिव बनने उपरांत उनके पैतृक गांव ढ़ाकला पंहुचने पर क्षेत्र की सरदारी और आस पास के ग्रामीणों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। झज्जर-कोसली मार्ग से अपने लाडले बेटे धनखड़ को सजे धजे ट्रैक्टर मेंं पूरे मान सम्मान के साथ गांव ढ़ाकला के राजकीय स्कूल मेंं आयोजित अभिनंदन समारोह तक सैकड़ों मोटरसाईकिलों के काफिले और ढोल-बाजे के साथ लेकर गए । गांव पंहुचने सबसे पहले औमप्रकाश धनखड़ ने गांव में स्थित वीर शहीदों के स्मारकों पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।औमप्रकाश धनखड़ ने अभिनंदन से गदगद क्षेत्र की सरदारी और आस-पास के गांवों के हजारोंं की संख्या में लोगों का प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया। धनखड़ ने कहा कि आपके प्यार व आशीर्वाद से जीवन मेंं आगे बढऩे की उर्जा और प्रेरणा मिलती है। अपनी जन्मभूमि पर अपनोंं से मिला प्यार और आशीर्वाद अमूल्य होता है। एक अलग तरह के गर्व और गौरव की अनुभूति का अहसास करवाता है। गांव के बुर्जग व पुरूषों ने औमप्रकाश धनखड़ को जीवन मेंं आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र की सरदारी, हरियाणा पर्यटन विकास निगम के चैयरमेन अरविंद यादव, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर, कर्नल रोमेल राजन, मंडल अध्यक्ष संदीप हसनपुर, बसंत गुलिया, विनोद बाढ़सा व भीष्मपाल कुलाना, सोनू सरपंच, पूर्व चेयरमैन लीलू लाडपुर,सुनील ग्रोवर, तेजपाल लुहारी, रोहित सरपंच, मातूराम, देवेंद्र सरपंच, राजबीर देशवाल, सत्यवान गुलिया,दिनेश खुड्डन, कृष्ण पूर्व सरपंच, सतबीर यादव, औमबीर डावला, अशोक डावला, सुषमा रईया,प.शिया, बाला माजरी, गुड्डी लाडपुर, अनिल शाहपुर, जयपाल देशवाल, टीप कासनी, बिश्मबर कलोई, नीट्ïटू बादली, धमेंद्र चेयरमैन, मोनू वाईस चेयरमैन, श्री भगवान जटवाड़ा, सतीश तुंबाहेड़ी, सुनील व विक्रम बादली, नरेंद्र व आनंद बुपनिया, भूपेंद्र देवरखाना, अनार सिंह निमाणा, अजीत सिंह व समशेर सिंह कासनी, धर्मबीर नंबरदार, बलवान भिंडावास, देवीलाल नंबरदार सुबाना, प्रीत पूर्व चेयरमैन, रामबीर सिलानी, हरि सिंह व जेपी सिलानी सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।ambala coverage ई-लाईब्रेरी और पुस्तकालय से युवा पीढ़ी को पड़ेगी पठन- पाठन की आदत : धनखड़