ambala coverage जीएमएन कॉलेज में शहादत दिवस के अवसर पर शब्द गायन का हुआ आयोजन

अमित अठवाल
अम्बाला कवरेज @ अंबाला कैंट- गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज , अंबाला कैंट के पंजाबी और संगीत विभाग के द्वारा ( बीर बाल दिवस ) के उपलक्ष्य में बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह,बाबा जोरावर सिंह , बाबा फतेह सिंह जी की  लासानी शहादत को समर्पित शब्द गायन का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने कविता उच्चारण , शब्द ध्यान , कथा वार्ता , बानी चर्चा इत्यादि में बढ़- चढ़कर भाग लिया। संगीत विभाग की  विभागाध्यक्ष डॉ. मनजीत कौर ने ‘ बीर बाल दिवस ‘ के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को ‘ शहादत ‘ से सम्बन्धित जानकारी देते हुए  शहीद परिवार  की शूरवीर गाथा से परिचित करवाया। उन्होंने गुरु बानी से जुड़ने , अपने जीवन में गुरु के विचारों को अपनाने पर जोर दिया। संगीत विभाग से तरणबीर सिंह ने तबले पर शब्द गायन में संगत की । मंच संचालन की भूमिका पंजाबी विभाग की सहायक प्रवक्ता डॉ. जसवीर कौर ने निभाई । इस बीर बाल दिवस  के उपलक्ष्य पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.रोहित दत्त उपस्थित रहे । उन्होंने बीर बाल दिवस के महत्व को वर्तमान से जोड़ते हुए श्री गुरु गोविंद सिंह के परिवार की लासानी शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की शहीदी हिंदुत्व के लिए , माता गुजरी , बड़े शब्जादे बहादरी से लड़ते हुए जंग में शहीद हुए तथा बाल रूप में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने कम उम्र में अपने धर्म , विचारों पर अटल रहकर ज़ुल्म के खिलाफ़ सच्चाई के लिए आवाज बुलंद की इत्यादि  एतिहासिक घटनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार समूची मानवता के लिए आदर्श और नई पीढ़ी के लिए एक प्रकाश की किरण है। हम सभी को इस कुर्बानी को प्रेरणा के रूप में समझ कर सीख लेनी चाहिए। इस कार्यकम में गुरजोत सिंह ने  ‘ मित्र प्यारे नू ‘ शब्द गायन , गुरसिमरन सिंह ने शब्द गायन किया। कार्यकम के अंत में विद्यार्थियों को प्रसाद  वितरित  किया गया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों सहित अन्य  सदस्य शामिल रहे।ambala coverage जीएमएन कॉलेज में शहादत दिवस के अवसर पर शब्द गायन का हुआ आयोजन

ambala coverage 22 dec 2023

Leave a Comment

और पढ़ें