Ambala coverage newsशिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाओं के संबंध में जिले की 7 टीमें निरीक्षण के लिए बनाई गई

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ यमुनानगर। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाओं के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की 7 टीमें निरीक्षण के लिए बनाई गई हैं जिसमें उपायुक्त, चारों एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी है। उन्होंने ने कहा परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किया जाए। अति संवेदनशील केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर अगले साल उस जगह सेंटर न बनाए जाए। यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या पर्यवेक्षक किसी भी प्रकार की अनियमितता में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला में चल रही परीक्षाओं को पूर्णत: नकल रहित संपन्न करवाया जाएगा। अगर कोई भी नागरिक नकल करवाने की कोशिश करता पाया जाए तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में प्रत्येक केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जाए। छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी सूरत में खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

ambala coverage news अवैध खनन मामले में विभिन्न विभागों की टीम ने किया औचक निरीक्षण

उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा के दौरान लगातार फील्ड में रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि जिला में कहीं भी नकल ना हो। परीक्षाओं की सुचिता बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मामले में हरियाणा सरकार बहुत ही सख्त है। अगर कोई भी कर्मचारी इसमें संलिप्त मिलता है तो उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में अन्य भी परीक्षाएं होनी है। ऐसे में अधिकारी पूरी तरह से सतर्क रहकर कार्य करें। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिले में धारा 163 लगा दी गई है और उसकी अनुपालना भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी भी करवाई जाए। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में 10-10 पुलिस के सिपाही लगा दिए गए है।  इस अवसर पर डीपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, डिप्टी डीईओ शिव कुमार धीमान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

ambala coverage news अवैध खनन मामले में विभिन्न विभागों की टीम ने किया औचक निरीक्षण

Leave a Comment

और पढ़ें