ambala coverage news समाधान शिविर में 05 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही समाधान हुआ

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। मुख्य कार्यकारी शिवालिक डेवल्पमेंट बोर्ड एवं नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है इसलिए समाधान शिविर में प्रार्थियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनते हुए उसका निदान करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। समाधान शिविर में प्रयास रहता है कि लोगों की समस्याओं को मौके पर ही समाधान करवाया जाए। नगराधीश शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के कॉफैस हॉल में जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रही थी और समाधान शिविर के दृष्टिगत सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। इस दौरान उन्होंने समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याओं को सुना और साथ ही मौके पर उनकी समस्याओं का समाधान करवाया। इस मौके पर समाधान शिविर में 05 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा दो बची शिकायतों के निपटान बारे सम्बधिंत अधिकारियों को मार्क करते हुए उन्हें निवारण करने को कहा।

ambala Coverage 07 march 2025

 

समाधान शिविर के तहत मॉडल टाउन अम्बाला शहर से आए सुरजीत सिंह ने अपने पीपीपी में जाति ठीक करवाने बारे अपनी समस्या रखी, इसके साथ-साथ अम्बाला छावनी से आए स्वर्ण कुमार ने पेंशन लगवाने बारे, अम्बाला शहर निवासी उमा शंकर ने परिवार पहचान पत्र में पते का शुद्धिकरण करवाने बारे इत्यादि ने अपनी-अपनी शिकायतें रखी। समाधान शिविर में आए प्रार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के दिशा निर्देशानुसार जिले में जिला स्तर एवं उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे बैठ कर समयबद्धतापूर्वक लोगों की समस्याओं का समाधान करते है। इस मौके पर एसीयूटी रवि मीणा, डीएसपी विजय कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, नगर निगम से शेरसिंह, क्रीड से डिम्पल, विजय कुमार के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे

ambala Coverage 07 march 2025

Leave a Comment

और पढ़ें