अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। अंबाला कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च मीठापुर में 21वीं एक दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्री सोमदेव गुप्ता ट्रस्टी श्री रामस्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट ने किया और सभी प्रतिभागी छात्राओं को खेलकूद के महत्व के बारे में बताते हुए संस्थान की स्थापना से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई जयदेव ने कॉलेज तथा कालेज परिसर में समन्वित शिक्षा केंद्र का जो सपना देखा था, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास हो सके, उसे आज साकार होता देख उन्हें बहुत खुशी अनुभव हो रही है। सोमदेव जी ने आगे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उनसे कहा कि हमें स्वार्थ का त्याग कर राष्ट्रीय निर्माण के बारे में सोचते हुए कार्य करने चाहिए। एथलेटिक्स मीट में बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन,रोबोटिक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा बी बी ए के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हर साल की तरह इस साल भी रामबाग रोड स्थित पवित्र धाम रोटरी स्कूल फॉर डेफ एंड डंफ के विद्यार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर सरसेहरी द्वारा सम्मानित किया गया जिन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया विजेता प्रतियोगिताओं ने पुरस्कार के रूप में मेडल और प्रमाण पत्र पाकर खुशी व्यक्त की व उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित करने हेतु संस्थान व शिक्षकों का धन्यवाद दिया।
श्री ए डी गांधी, कॉलेज के डायरेक्टर डॉ आशावंत ,सलाहकार इंजीनियर पवन कुमार सोनी, सोशल एक्टिविस्ट रेनू जी, शैली गुप्ता, प्राचार्य डॉ कमल कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार ग्रुप कैप्टन सी एस शर्मा, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी अजय पाल सिंह, संबंधित संकाय सदस्यों के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्षों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्पोर्ट्स वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रदीप सिंह, व स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट डॉक्टर मुकेश ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
यह रहे विजेता: 100 मीटर दौड़ पुरुष: कृष्ण कुमार, 100 मीटर दौड़ महिला: शुभांगी, 200 मीटर दौड़ पुरुष: मनप्रीत, 200 मीटर दौड़ महिला: शुभांगी, 400 मीटर दौड़ पुरुष: मनप्रीत, 400 मीटर दौड़ महिला: आंचल देवी, 100 मीटर दौड़ अध्यापक पुरुष: अजय सिंह, 100 मीटर दौड़ अध्यापिका महिला: दीपांशी बत्रा, 100 मीटर नॉन टीचिंग: अंकित धीमान, लंबी कूद पुरुष: कृष्ण, लंबी कूद महिला: शुभांगी, डिस्कस थ्रो पुरुष: वंश भानु अग्रवाल, डिस्कस थ्रो महिला: शुभांगी, शॉट पुट पुरुष: राघव, शॉट पुट महिला: कोमल सिंह, 400 मीटर रिले रेस पुरुष: एप्स टीम, 400 मीटर रिले रेस महिला: बी बी ए द्वितीय वर्ष टीम, 5000 मीटर दौड़ पुरुष: मनप्रीत, 2000 मीटर दौड़ महिला: आंचल, रस्साकस्सी पुरुष: विजेता छात्र, रस्साकस्सी महिला: विजेता छात्र, बेस्ट एथलीट महिला: शुभांगी बी बी ए, बेस्ट एथलीट पुरुष: मनप्रीत (अप्लाइड साइंस, फर्स्ट ईयर), चैंपियन ट्रॉफी महिला: बी बी ए डिपार्टमेंट, चैंपियन ट्रॉफी पुरुष: सी एस ई डिपार्टमेंट।