Ambala Coverage News मरीजों व् छात्रों के लिए राहत भरी खबर ! जानिए किस अस्पताल में जुड़ेगी अत्याधुनिक सुविधाएँ

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । बुधवार को मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में अरदास के साथ नये नर्सिंग एवं पैरामैडिकल होस्टल के निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी गई। इस दौरान बोलते हुए आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने कहा कि आदेश ग्रुप से जुड़े हर व्यक्तित्व के सहयोग के साथ आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नित नयी बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि पैरामैडिकल छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए इस निर्माण कार्य की शुरूआत की गई है और जल्द ही इसका कार्य मुकम्मल कर लिया जाएगा। डा. एच.एस. गिल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र जिस जिस लक्ष्य के साथ आदेश में आए है उस सपने को साकार करके यहां से निकले और समाज व देश में अपनी सेवाएं दें। उन्होंने कहा कि आदेश में छात्रों को सशक्त शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण भी दिया जा रहा है । इस अवसर पर एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल, प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा, डा. नरेश ज्योति सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Ambala Coverage News 1857 की क्रांति के शहीदों को ऐतिहासिक सम्मान ! जाने कैसा होगा भव्य स्मारक का निर्माण

Leave a Comment

और पढ़ें