अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर । किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। डीसी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उपायुक्त ने कहा कि राहत और बचाव के लिए टीमें तैनात है, एनडीआरएफ एवं जिला पुलिस बल की विशेष टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी अंचलों में प्राथमिक राहत केंद्रों को तैयार किया गया है, जहां खाद्य सामग्री, दवाइयां, पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उपायुक्त ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे शांति बनाए रखें, प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह से बचें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन सूचना के लिए जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 01732-237801 एवं डॉयल 112 पर सूचित कर सकते है। यह कंट्रोल रूम आपदा प्रबंधन के दौरान सभी प्रकार के कम्युनिकेशन का केंद्र होगा, जहां से संबंधित विभागों को निर्देश और सूचनाएं दी जाएंगी। जिला प्रशासन की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपडेट लेते रहें। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय, इस्जेक, पेपरमिल, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न ऐसे स्थान निश्चित किए गए है जहां पर सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार सभी पंचायतों में स्कूलों, गुरुद्वारों और धार्मिक स्थानों पर सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की आपदा से लोगों को जागरूक किया जा सके।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से जिला के नागरिकों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए कहा और कहा कि किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर गलत अफवाह पर ध्यान न देने के लिए भी जागरूक किया जाए। डीसी ने जिला के लोगों से अपील की कि ऐसे समय में हम आपस में मिलकर इस आपदा से अपना बचाव कर सकते है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी भी अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें ताकि समय पर इस आपदा से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला के लोग घबराएं नहीं और अनावश्यक समान की स्टोरेज न करें। उपायुक्त ने कहा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है। हमने सभी आवश्यक कदम उठाएं हैं और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला वासियों से जिम्मेदार और जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करने की अपील की।
- Home
- / Ambala, Haryana, Yamunanagar
ambala coverage news : आपदा से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी, जिलावासी भी करें सहयोग- डीसी पार्थ गुप्ता
