ambala coverage news: गवर्नमेंट कॉलेज में हुआ पूर्व छात्र मिलन समारोह, पूर्व छात्रों ने की अपनी यादें ताजा

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । छावनी के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में आज पूर्व छात्र मिलन समारोह एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज के पूर्व छात्रों ने आपस में मिलकर अपने समय की यादें ताजा की। समारोह का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ देसराज बाजवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में कई पूर्व प्रोफेसर ने भी अपने अनुभव साझा किए। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉ देसराज बाजवा ने कहा कि पूर्व छात्रों का एक बार फिर अपने कॉलेज कैंपस में इकठ्ठा होना बहुत ही सुखद अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि अपने पूर्व छात्रों को एक सफल व्यक्ति के तौर पर देखना किसी भी शिक्षक के लिए सफलता का पैमाना है। उन्होंने छात्रों को जीवन में सफलता हासिल करने का आशीर्वाद भी दिया। एल्यूमनाई एसोसिएशन के कन्वीनर डॉ रविकांत ने बताया कि आज के समारोह में कुल 92 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। इस।मौके पर छात्र लेक्चरर धर्मवीर सिंह,मस्तान सिंह,कृपाल सिंह,सुधीर, डॉ रजनी, स्कूल प्रिंसिपल डॉ कल्पना, मीडियाकर्मी हरप्रीत सिंह, कुलविंदर, नीरज, मनीष कुमार, मैनेजर टोनी कुमार ने अपने अनुभव छात्रों को बताए। पूर्व छात्र धर्मवीर सिंह ने एलुमनाई एसोसिएशन को 11 हजार रुपए का सहयोग भी दिया। समारोह को पूर्व प्रोफेसर डॉ प्रकाश, डॉ गुरदेव सिंह, डॉ सुरेश देसवाल, डॉ सुल्तान ढुल, डॉ आरके शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो गुरविंदर व डॉ रोहिणी ने किया। इस मौके पर आयोजक टीम के सदस्य प्रो नायब सिंह,प्रो रविंदर, प्रो अनुराधा,प्रो शगुन आहूजा,प्रो रजनी,प्रो अंजना भी मौजूद रहे।

ambala coverage news: डीएवी कालेज अंबाला सिटी व एलजेआई इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान से नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें