अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में वाई आर सी, एन एस एस, एन सी सी, इकाइयों के द्वारा प्राचार्य डॉ खुशीला के नेतृत्व मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 75 विधाथीर्यो ने रक्तदान किया। कॉलेज प्राचार्य ने कैम्प में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान करने वाले विधाथीर्यो व प्रधापकों को सर्टिफिकेट और बैज लगाकर सम्मानित किया और वाई आर सी इंचार्ज डॉक्टर अपूर्वा चावला ने भी रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। फैकल्टी सदस्यों में प्रो संजीव कुमार द्वारा आठवी बार व प्रो नरेश कुमार दस बार , प्रो जगदीप सिंह छबीस बार व प्रो प्रवीण कुमार बीस बार, प्रो बलदवे सिंह द्वारा तीस बार, प्रो शुभम और कुलकेतन ने भी रक्तदान किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो दविंदर ढींगरा , प्रो सुभाष कुमार , प्रो रेणु गुप्ता , प्रो रीमा संधू और प्रो रेणु कुमारी, आदि ने सहयोग किया । नारायणगढ़ से आए पिंकल और उसकी टीम ,जतिन और उसके साथी, और इसके अलावा अनेक लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान कैम्प का संचालन गैर सरकारी संगठन श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) पंचुकला की तरफ से सफलता पूर्वक किया गया जिनके साथ सेक्टर 32 की जी एम सी एच डॉक्टर्स की टीम द्वारा रक्त दान एकत्रित किया गया।
ambala coverage news : क्या उपायुक्त के निरीक्षण से वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा?”