ambala coverage news नालों, ड्रैनों की सफाई का कार्य बेहतर समन्वय के साथ करें :डीसी

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आगामी बरसाती सीजन के दृष्टिगत आर्मी के अधिकारीगण के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारीगणों के साथ एक बैठक लेते हुए विस्तार से समीक्षा कर सम्बधित विभागों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य के तहत नालों, ड्रैनों की सफाई का कार्य बेहतर समन्वय के साथ करें, ताकि बरसाती सीजन में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो सकें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने नगर निगम, नगर परिषद्, सिंचाई विभाग, रेलवे विभाग, एनएचएआई, कैन्टोनमेंन्ट बोर्ड, पब्लिक हैल्थ व अन्य सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों से चर्चा करते हुए जानकारी हासिल की कि उनके तहत कौन-कौन सी ड्रैनें व नाले आते है, उनकी सफाई के कार्य की क्या रूपरेखा तैयार की गई है, उसकी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सम्बध्ंिात विभाग बेहतर समन्वय के साथ उनके अन्तर्गत आने वाली ड्रैनों व नालों के सफाई के कार्य को करें ताकि आगामी बरसाती सीजन में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो सके। उन्होनें यह भी कहा कि यह पहली बैठक है तथा बैठक के दौरान सम्बध्ंिात विभागों के  साथ बैठक करने का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि जहां पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, जो नाले या अन्य स्थानों पर पानी निकासी के तहत अवरोध समस्या हो जाती है उस बारे जानकारी हासिल करके इस दिशा में सभी सम्बध्ंिात एजेन्सी एवं विभाग द्वारा बेहतर समन्वय बनाकर ड्रैंनों व नालों की सफाई को दुरूस्त करना हैं। उन्होंने आर्मी व रेलवे विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि उनके क्षेत्रों के साथ के तहत जहां पर भी जलभराव की स्थिति रहती है उस बारे सम्बधिंत विभाग के साथ समन्वय बनाकर वहां पर भी सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाएं। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे विभाग के अन्तर्गत आने वाले जो भी बांध है उनकी भी इंस्पेक्शन करें और जहां पर यदि बांध को मजबूत करने का कार्य किया जाना है उस कार्य को भी करें।

ambala coverage news समाधान शिविर में 05 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही समाधान हुआ

 

बैठक के क्रम में सिविल अस्पताल अम्बाला छावनी के नजदीक मरीजों के तमीरदारों के लिए धर्मशाला बनाने के निर्माण कार्य को लेकर, घरेलू हवाई अड्डा अम्बाला छावनी के बाहर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से हो, इसके लिए सडक़ों के चौड़ीकरण की रूपरेखा बारे, सूअर मंडी व बीडी फ्लोर के नजदीक आर्मी क्षेत्र में कनेक्टीविटी हेतू रास्ते को बनाने को लेकर तथा, एजेन्डें में रखे अन्य बिन्दूओं बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने यह भी कहा कि आर्मी क्षेत्र के तहत यदि किसी कार्य के लिए कोई रूप रेखा तैयार की जानी है तो इसके लिए जो भी औपचारिकताएं होती है उन्हें पूरा करते हुए सम्बध्ंिात विभाग आर्मी से समन्वय बनाकर कार्य करें।
बैठक में ब्रिगेडियर साकेत कुमार, एसीयूटी रवि मीणा, एसडीएम अम्बाला छावनी विनेश कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति, अधीक्षक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियन्ता रितेश अग्रवाल, कार्यकारी अभियन्ता जसविन्द्र मलिक, सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एनएचएआई से पुलकित, डीएसपी रमेश कुमार के साथ-साथ रेलवे, कैन्टोनमेंट बोर्ड व अन्य सम्बध्ंिात विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

ambala coverage news समाधान शिविर में 05 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही समाधान हुआ

Leave a Comment

और पढ़ें