अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा आउटरीच कार्यक्रम के तहत साइक्लोथॉन-2.0 (साईकिल यात्रा) को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत ने सोमवार को एससी स्पोर्ट्स छात्रावास अम्बाला छावनी से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने साइक्लोथॉन यात्रा के सफलतापूर्वक आयोजन करवाने वाले अधिकारियों व अन्य को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी को नशा मुक्त हरियाणा की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड ने देश भक्ति व अन्य गीतों के माध्यम से नशे दूर रहने का संदेश भी दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साइक्लोथॉन -2.0 यात्रा को निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त करना हैं। यूथ को नशे से दूर रखना हैं। नशे के दुष्प्रभाव बारे आमजन में जागरूकता भी लाना है। इसके साथ साथ यदि कोई नशे की गिरफ्त में है तो उसे इस गिरफ्त से बाहर भी लाना हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला में प्यार हो, शिक्षा हो, जोश हो लेकिन नशा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको नशा कोई भी उससे दूर रहना चाहिए। युवा नशे से दूर रहेे, खेल गतिविधियों में शामिल हो, ऐसा करके वे शारीरिक रूप व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत ने कहा कि साइक्लोथॉन-2 यात्रा नशा मुक्त हरियाणा बनाने में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है। आज भी काफी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, मेडिकल एसोसिएशन व अन्य लोगों ने भारी संख्या में शामिल होकर यात्रा का सफलता पूर्वक आयोजन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, वहीं इस यात्रा के माध्यम से हरियाणा को नशे से मुक्त करने की दिशा में एक मजबूत संदेश जन-जन तक पहुंचेगा। इस मौके पर उन्होंने साइकिल यात्रा में शामिल प्रतिभागियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के तहत पुलिस विभाग के ऑर्केस्ट्रा बैंड ने भी गीतों के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान दिल दिया है जान भी देंगे,….. ना नशा करों न वार करों, करना है तो प्यार करों, मुश्किल से मिलता है जीवन क्या तुमको नही पता,…. पाके खाकी वर्दी -पुलिस ता सेवा देश दी करदी….. आदि गीतों से उपस्थित सभी का मनोरंजन करते हुए नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
ambala coverage news : पुलिस डेवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर के छात्रों ने जेईई में अपना परचम लहराया
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत इस मौके पर साइक्लोथॉन यात्रा के सफलता पूर्वक आयोजन करवाने में प्रतिभागियों एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया, जिनमें जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, सीडीपीओ सुमन दहिया, केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यगण, गुरपाल सिंह, मोती नागर, कैप्टन अजय गौरी, मेडिकल एसोसिएशन से अभिषेक, राजकीय कॉलेज अम्बाला छावनी के प्रिंसिपल देशराज बाजवा शामिल हैं।- अम्बाला हॉल सेल केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण व अन्य सदस्यगणों ने भी इस यात्रा में शामिल होकर अपनी उपस्थित दर्ज करवाई और ड्रग फ्री हरियाणा के लिए जो यह यात्रा निकाली जा रही है उसकी भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रधान राजीव गोयल, विजन्यत अग्रवाल, कैश्यिर सुरेन्द्र खेड़ा, प्रदीप गुप्ता, अनुराग, रोहित जैन व अन्य ने भी कहा कि यह साईकिल यात्रा जन जन तक नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में बेहद कारगर सिद्ध होगी। मोहड़ा पहुंचने पर साइक्लोथॉन यात्रा का भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, एसडीएम अम्बाला छावनी विनेश कुमार, मोहड़ा मंडल अध्यक्ष कुलदीप, जिला महामंत्री गोल्डी सैनी ने स्वागत किया। साईकिल यात्रा में शामिल प्रतिभागियों को फूल मालाएं पहनाकर उन द्वारा हरियाणा को ड्रग फ्री करने का जो संदेश दिया जा रहा है उसकी सराहना की। इस दौरान हॉकी कोच अमनदीप द्वारा साहा से मोहड़ा तक साईकिल यात्रा में शामिल होने पर उन्हें प्रोत्साहित किया गया और खेल विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई उन्हें साईकिल दी गई। भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी द्वारा नशा मुक्त हरियाणा को लेकर जो यह साईकिल यात्रा निकाली जा रही है, निस्संदेह उससे लोगों में जागरूकता आएगी और नशा मुक्त करने में यह यात्रा काफी कारगर सिद्ध होगी। उन्होनें भी इस मौके पर उपस्थित सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, बीईओ सुदेश कुमारी, जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, रवि राणा दुखेड़ी, कविता जी, रिंकू मझाल, जसपाल, कोच परमजीत, कोच राम कुमार, कोच संजय, कोच सुखचैन, कोच विकास, कोच रविन्द्र, कोच विश्वजीत, अंजू दुआ, कुसुम, मधू थापा, पूनम व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहें।