अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। जिला मत्स्य अधिकारी यमुनानगर दिलबाग ंिसंह ने बताया कि गांव औरंगाबाद, खंड-जगाधरी में मत्स्य पखवाड़ा के तहत मत्स्य पालन विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न गावों के युवाओं व किसानों तथा महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) श्रीमती रितु वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में हरियाणा राज्य का एक अलग मुकाम है, हरियाणा के लोग मत्स्य पालन के कार्य को बहुत अच्छे से कर रहें है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार की सामूहिक योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत नये तालाबों की खुदाई पर निजी तालाबों की खुदाई पर धनराशि 1100000/- रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोजेक्ट पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार से साईकिल के साथ आईस बाक्स की खरीद पर धनराशि 10000/- रुपये प्रति यूनिट पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। मोटरसाइकिल के साथ आईस बाक्स की खरीद पर धनराशि 75000/- रुपये प्रति यूनिट पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। तिपहिया/चौपहिया के साथ आईस बाक्स की खरीद पर धनराशि 300000/- रुपये प्रति यूनिट पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
ambala coverage news: थाना नारायणगढ़ हत्या मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति परिवार वेलफेयर स्कीम में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को पंचायती तालाबों को पट्टे पर लेने पर प्रथम पटटा धनराशि पर 50000/- या 50 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर व द्वितीय व आगामी पांचवें वर्ष तक धनराशि पर 40000/- रुपये या 40 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर की दर से जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को पंचायती तालाबों पर खाद-खुराक पर कुल लागत का 150000/- रुपये प्रति हेक्टेयर का 60 प्रतिशत या 90 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का मछली पकड़ने हेतू व तालाबों में जांच करने हेतू 40000/- रुपये तक जाल खरीदने पर 60 प्रतिशत या धनराशि 24000 रुपये जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 60000/- रुपये की रेहड़ी खरीद (स्टोव, गैस चूल्हा, बर्तन आदि सहित) पर पर 60 प्रतिशत या धनराशि 36000 रुपये जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मत्स्य विभाग से आए दीपक सैनी तथा योद्धा द्वारा भी किसानों को मत्स्य पालन हेतू जानकारी दी गई। इस जागरूकता शिविर में गांव के मौजीज व्यक्तियों, विभिन्न गांव के सरपंचों, पंचों तथा मत्स्य विभाग के कर्मचारी विशाल शर्मा ने भाग लिया।