अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना नारायणगढ़ में दर्ज श्री हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मार कर हत्या करने के मामले में अम्बाला पुलिस व पुलिस एजैंसियों द्वारा लगातार छापेमारी करके कार्यवाही की जा रही है। 14 अप्रैल 2025 को सीआईए-1 के सह उपनिरीक्षक सुखबीर सिहँ व पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मुकदमा नम्बर 84 दिनांक 21 मार्च 2025 धारा 287,285,324,308,61,111 बीएनएस थाना नारायणगढ में कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम निवासी गाँव मारवा कलां थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर और शौकीन निवासी गाँव रसूलपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर को लखनऊ एयरपोर्ट से काबू किया गया था जोकि दुबई भागने की फिराक में थे। माननीय न्यायालय में पेश कर दोनों आरोपियों का 09 दिन पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपी शुभम व शौकीन ने बतलाया कि ललित निवासी पंजलासा की गाड़ी पर फायर करने के लिए हथियार उन्होंने ही उपलब्ध करवाए थे तथा दिल्ली में एक प्रोपर्टी बिल्डर की हत्या में भी उनकी ही मुख्य भूमिका है मामले में दिल्ली पुलिस की कई टीमें उनका पीछा कर रही है व श्री हरबिलास रज्जो माजरा हत्या मामले में भी आरोपी शुभम ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाए तथा हथियार लाने ले जाने में शौकीन निवासी रसूलपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर, मनजीत निवासी गाँव मानकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व गर्व निवासी गाँव भिल छप्पर थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर शामिल रहे है।
ambala coverage news: हरियाणा में अब आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर राजपत्रित अवकाश नहीं होगा।
दिनांक 25 अप्रैल 2025 को थाना नारायणगढ़ पुलिस व सीआईए-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम निवासी मारंवा कलां थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर, शौकीन निवासी रसूलपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर, मनजीत निवासी गाँव मानकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व गर्व निवासी गाँव भिल छप्पर थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर को थाना नारायणगढ़ में दर्ज श्री हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकाण्ड मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपी शुभम से एक देसी पिस्टल, 02 रौन्द व मैगजीन बरामद की गई है। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों को आज न्यायिक हिरास़त में भेज दिया गया। इस मामले में संलिप्त अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने युवाओं से अपील की है कि वह किसी भी अपराधी के बहकावे में आकर आपराधिक कार्य ना करें जिससे उनका भविष्य खराब हो। उन्होंने कहा कि नशा व बुरी आदतों से बचकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार व देश का नाम रोशन करें।