ambala coverage news : साइबर क्राइम के आरोपियों के पास से मिला फ्लैट और कैश गिनने की मशीन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना साईबर क्राइम अम्बाला में दर्ज 26 लाख 57 हजार रूपये साइबर फ्राॅड के मामले में 25 मार्च 2025 को साईबर पुलिस टीम निरीक्षक विनोद कुमार, पी उपनिरीक्षक अंकित, पी उपनिरीक्षक कमलजीत, पी उपनिरीक्षक सुशील, सह उपनिरीक्षक सुनील, सह उपनिरीक्षक जयदेव, मुख्य सिपाही नवदीप ने उप पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री रजत गुलिया के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी सुमित तवर निवासी ग्वाल पहाड़ी नजदीक राम मन्दिर एएसएफ बिल्डिंग गुड़़गाँव, नरेन्द्र शुक्ला निवासी गाँव डंडारी जलालपुर जिला अयोध्या वर्तमान पता नजदीक बाला जी मन्दिर खांडसा गुड़गाँव, हर्षित निवासी बाबा मौहल्ला आया नगर बेरी दिल्ली व शैलेन्द्र सिहँ निवासी नजदीक शीतला माता मन्दिर गुड़गाँव को दिल्ली व गुड़गाँव से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 05 दिन के पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से 01 लाख 12 हजार रूपये बरामद किए थे। दौराने रिमाण्ड आरोपियों ने पूछताछ में बतलाया कि बैंककर्मी गौरव निवासी सैक्टर-3 विभव नगर फिरोजाबाद यूपी, हार्दिक निवासी कृष्णा कालोनी गुड़गाँव व दिवेश निवासी गाँव दादूपुर जिला नालन्दा बिहार वर्तमान पता अशोक विहार गुड़गाँव भी इस मामले में संलिप्त है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 27 मार्च 2025 को मामले में संलिप्त इन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी दिवेश के फ्लैट से 10 लाख 72 हजार रूपये नकद, कैश रूपये गिनने की मशीन, मोबाइल व लैपटाॅप बरामद किए गए थे व आरोपी हार्दिक से 01 लाख 80 हजार रूपये, मोबाइल फोन बरामद किया गया था। मामले में संलिप्त आरोपी हार्दिक व दिवेश को माननीय न्यायालय से 07 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी हार्दिक व दिवेश से 05 लाख रूपये बरामद किए गए है व आरोपी दिवेश के पास गुरूग्राम में एक फ्लैट मिला है जिसकी पुलिस दवारा जाँच की जा रही है। आरोपी हार्दिक व दिवेश को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आज न्यायिक हिरास्त में भेजा गया ।

ambala coverage news : सनातन धर्म कॉलेज और इस्कॉन कुरुक्षेत्र का सहयोग: छात्रों के लिए विकास के नए द्वार”

अब तक की तफतीश में आरोपियों से 18 लाख 74 हजार नकदी, रूपये  गिनने की मशीन, लैपटाॅप, 07 मोबाइल फोन, 25 एटीएम कार्ड, 06 चैकबुक बरामद किए गए है व देश के विभिन्न राज्यों में आरोपियों के खिलाफ 47 शिकायतों का भी खुलासा हुआ है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री मुनीष निवासी सैक्टर-8 अर्बन इस्टेट अम्बाला शहर ने 25 जून 2024 को थाना साइबर क्राइम अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 अप्रैल 2024 से 01 मई 2024 के दौरान फेसबुक वैबसाईट से व्हटसएप्प गु्रप के माध्यम से फेक स्टाक मार्किटिंग व टेªंिडंग के नाम पर उससे 26 लाख 57 हजार रूपये की साइबर ठगी करने का आपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक ही बचाव है। हम सब को हमेशा साइबर ठगों से जागरूक रहना चाहिए, अगर किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो तुरन्त हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर काॅल करें।

ambala coverage news : स्वाद और सजावट का अनोखा संगम: डीएवी गर्ल्स कॉलेज में बेक एंड ग्रो वर्कशाप

Leave a Comment

और पढ़ें