ambala coverage news : हांसी में यदुवंशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन राव बहादुर सिंह व एस. पी. अमित यशवर्धन ने किया वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी को सम्मानित

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । कुछ बनना है तो कुछ करना पड़ेगा, रिस्क  भी लेना पड़ेगा। अगर बड़ा  व्यक्ति बनना  है तो सोच को बदलें। आज यह बात  यदुवंशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने  यहां यदुवंशी शिक्षा निकेतन में  हिंसा व नशा मुक्त हिसार, मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने  बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि घर  छोड़ने वाला व्यक्ति ही तरक्की करता है, इसमें सबसे पहले राजस्थान का नाम आता है। घर  त्याग कर ही देश की सेवा कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि यदुवंशी ग्रुप ने देश की सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे विद्यार्थी भेजे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त और संस्कारी बनाना ही यदुवंशी संस्थान का लक्ष्य है। हम शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी बच्चों को सजग कर रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन मुख्य अतिथि थे और दोनों अतिथियों का प्रिंसीपल सुनील कुमार सहित गण्यमान्य व्यक्तियों  ने शाल ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर यदुवंशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा चेयरमैन राव बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने प्रिंसीपल सुनील कुमार व अन्य के साथ वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के नार्थ इंडिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय भुटानी को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस मौके पर  पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि आज के वक्त  तीन विषय जीवन को सबसे अधिक प्रभावित कर रहे हैं। नशा,साइबर क्राइम और सड़क दुर्घटनाएं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, सड़क अमीर या गरीब को नहीं देखती। उन्होंने कहा कि सड़क पर हमें सुरक्षित होकर चलना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी अंदरुनी आवाज पहचान कर करियर को चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त रहकर अपना जीवन अच्छे से  जिया जा सकता है। यह भी कहा कि डिजिटल अरेस्ट आजकल लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है, इससे  बचकर रहें।
विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करते हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षा में बल्कि सामाजिक योगदान में भी आगे हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की वंदना से हुआ। यदुवंशी विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, भाषण, कविता तथा लघु नाटिका के माध्यम से उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीण जनसमूह को नशा मुक्त समाज की आवश्यकता व महत्व के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 10वीं के 45 तथा कक्षा 12वीं के 41 होनहार विद्यार्थियों को, जिन्होंने 75 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त किए, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर यदुवंशी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन राव बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  इंस्पेक्टर नरेश कुमार व सब इंस्पेक्टर रामफल तालू भी मौजूद थे। यदुवंशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चेयरमैन राव बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन  मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन नार्थ इंडिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय भुटानी को सम्मानित करते हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें