ambala coverage news : DAV स्कूल में आर्य समाज महापुरुषों के नाम से नए ब्लॉक्स का उद्घाटन: जानिए क्या है इसका महत्व?

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला।  डीएवी पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय, अंबाला शहर में आर्य समाज स्थापना सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय के प्रमुख ब्लॉकों का नामकरण आर्य समाज के महान विचारकों और शिक्षाविदों के सम्मान में किया गया। विद्यालय में विज्ञान ब्लॉक को “पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी विज्ञान ब्लॉक”, पुस्तकालय ब्लॉक को “महात्मा हंसराज ब्लॉक”, मल्टीपरपज हॉल को “महात्मा आनंद स्वामी कक्ष”, और कॉन्फ्रेंस रूम को “स्वामी श्रद्धानंद कक्ष” के रूप में समर्पित किया गया। इस अवसर पर पुष्पवर्षा करते आचार्य नवीन शास्त्री जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया व  इन महान विभूतियों की स्मृति और उनके समाज-सेवा के कार्यों के बारे में बताया।। इस समारोह में मुख्य अतिथि मेम्बर ,डी ए वी सी एम सी न्यू दिल्ली श्री अनिल गुप्ता जी ने इन कक्षों को आर्य समाज के महापुरुषों के नाम समर्पित करने के निर्णय की सराहना की और कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों को उनके त्याग, समर्पण और समाज के प्रति योगदान की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि यह नामकरण विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करेगा, जिससे वे वैदिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राधा रमन सूरी जी ने आर्य प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा व डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान श्री पूनम सूरी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में विद्यालय सदैव अपनी वैदिक परंपराओं से जुड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें उन महापुरुषों के विचारों और आदर्शों से भी जोड़ती है जिन्होंने समाज को एक नई दिशा दी। इस विशेष अवसर पर विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे । श्रीमती सुमन सोनी व श्रीमती भारती ने इस नामकरण  को ऐतिहासिक क्षण बताया। शिक्षकों ने इस पहल को विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और प्रेरणा स्रोत के रूप में महत्वपूर्ण बताया। आर्य युवा समाज की संचालिका श्रीमती गौरी वंदना और श्रीमती राधिका सीकरी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि गुरुदत्त विद्यार्थी, महात्मा हंसराज, महात्मा आनंद स्वामी और स्वामी श्रद्धानंद जी ने शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह सदैव अनुकरणीय रहेगा। विद्यालय द्वारा किए गए इस प्रेरणादायक पहल से निश्चित रूप से विद्यार्थियों में आर्य समाज के सिद्धांतों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे इन महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर समाज की सेवा के लिए प्रेरित होंगे।

ambala coverage news : भगवान परशुराम मंदिर में नवरात्रि की धूम, जानें क्या होगा खास इस बार!

Leave a Comment

और पढ़ें