ambala coverage news सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रेरणादायक कार्यक्रम का किया आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सोहन लाल डी. ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय अम्बाला शहर ,8 मार्च,2025 को महिला अध्ययन केंद्र (Women Study Centre Cell) के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक कोहली के दिशानिर्देश व वूमेन स्टडी सेंटर सेल की समन्वयक डॉ. पूजा की देख-रेख में किया गया। वूमेन स्टडी सेंटर सेल की सह इंचार्ज प्रो. नेहा ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों का स्वागत किया व अपने प्रेरणादायक शब्दों से कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर छात्राओं को सशक्त बनाने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु एक प्रेरणादायक व्याख्यान (वर्चुअल मोड) आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में विशेषज्ञों ने महिलाओं के अधिकारों, आत्मनिर्भरता और सामाजिक योगदान पर विचार साझा किए। कार्यक्रम का एक अन्य महत्वपूर्ण आकर्षण “हस्ताक्षर अभियान” रहा, जिसके माध्यम से महिलाओं के प्रति सम्मान और समानता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. पूजा व सभी शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम छात्राओं को आगे बढ़ने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते रहें। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण व गैरशिक्षकगण उपस्थित रहे। इस आयोजन से छात्राओं को न केवल प्रेरणा मिली बल्कि उन्होंने यह संकल्प भी लिया कि वे समाज में महिलाओं की समानता और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।

Leave a Comment

और पढ़ें