अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर, 6 मई-इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की जून-2025 टीईई के लिए ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, प्रैक्टिकल, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई 2025 कर दिया है। उन्होंने बताया कि असाइनमेंट केवल अपने अध्ययन केंद्र पर रविवार के दिन ही जमा करवाएं प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, प्रैक्टिकल, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट यूनिवर्सिटी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए तैयार करके निर्देशिका में दी गयी जानकारी के अनुसार ही जमा करवाएं।
करनाल के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी असाइनमेंट्स रविवार के दिन बुद्धा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, इग्नू अध्ययन केंद्र-1064 पी पर जमा करवाएं।
इग्नू के सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है सभी आवश्यक जानकारियों के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in और क्षेत्रीय केंद्र करनाल की वेबसाइट, ट्विटर व फेसबुक पेज को नियमित रूप से देखते रहे ताकि सभी आवश्यक जानकारियां समय से मिल सकें।
- Home
- / Ambala, Haryana, Yamunanagar
ambala coverage news : असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ाई- डॉ धर्म पाल