ambala coverage news : मुख्यमंत्री के वर्चुअल निगरानी से अब तुरंत मिलेगा समाधान , समाधान शिविर में सुलझी 6 बड़ी समस्याएं!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  जिला एवं उपमण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों पर वर्चुअल माध्यम से सीएम एवं उनके कार्यालय द्वारा नजर रखी जा रही है। समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित किये जा रहे है उपमण्डल स्तर पर नारायणगढ़ में आयोजित होने वाला समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में लघु सचिवालय के कान्फ्रैंस हॉल में आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कर उसकी रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों पर सीएम श्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्वयं नजर रखी जा रही है और शिविर में आने वाली समस्याओं का निवारण शीघ्र अति शीघ्र करने के निर्देश दिये गये है। समाधान शिविर में आज 6 समस्याएं आई, जिन्हें सम्बंधित विभागों को मार्क कर उनके समाधान करने के निर्देश दिये गये।  शिविर में मिल्क रोड के सुरेन्द्र ने नाला रिपेयर करवाने, गांव बरसूमाजरा के फगू राम ने बिजली की लटकती तारों को ऊंचा उठवाने तथा फगू राम ने वृद्धावस्था पैंशन का लाभ दिलवाने का अनुरोध किया। नारायणगढ़ के वार्ड 5 के ओमप्रकाश ने बच्चें की फीस से सम्बंधित समस्या रखी। गांव कुल्लडपुर के निर्मल सिंह ने निशानदेही करवाकर नाजायज कब्जा हटवाने से सम्बंधी तथा वार्ड 11 के देवराज ने पीपीपी से सम्बंधित अपनी समस्या रखी।

ambala coverage news : 15 मई तक सरसों खरीद जारी! जानें कितने तक मिलेगा फायदा और कहां करें बिक्री!

Leave a Comment

और पढ़ें
Powered by the Tomorrow.io Weather API