ambala coverage news : मनोविज्ञान विभाग की छात्रा नंदिता ने जीता राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता: डॉ. रोहित दत्त

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला कैंट की बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा नंदिता (सुपुत्री श्री विकास कुमार) ने राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन मनोविज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।यह प्रतियोगिता गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, पलवल (कुरुक्षेत्र) द्वारा महाराजा अग्रसेन कॉलेज फॉर वूमेन, झज्जर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में मनोविज्ञान विषय के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना तथा उनके बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना था। इसमें देशभर के लगभग 50 महाविद्यालयों से कुल 232 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह एवं ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मनोविज्ञान विषय की अपनी गहन समझ को प्रदर्शित किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिता ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः नागपुर की लिसा ए. फ्रांसिस और निखिल लंकेश्वर बुरड़े को प्राप्त हुए। नंदिता को इस उपलब्धि के लिए ई-प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने नंदिता को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा सिहाग को भी बधाई दी, जिन्होंने अपने मार्गदर्शन से छात्रा को इस उपलब्धि तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। डॉ. दत्त ने छात्रा के समर्पण और उत्साह की सराहना करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।अपनी इस उपलब्धि का श्रेय नंदिता ने अपने परिवार, जी.एम.एन. कॉलेज, आयोजक शिक्षिकाओं—डॉ. पूनम बागी (प्रोफेसर, मनोविज्ञान, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, पलवल) एवं डॉ. नीतू जैन (असिस्टेंट प्रोफेसर, महाराजा अग्रसेन कॉलेज फॉर वूमेन, झज्जर), लैब अटेंडेंट श्री अनिल कुमार, और विशेष रूप से अपनी शिक्षिका डॉ. अनुपमा सिहाग को दिया, जिन्होंने उन्हें इस क्षेत्र में प्रोत्साहित और सशक्त किया।

ambala coverage news : नगर निगम अंबाला में लाल डोरा/आबादी देह प्रमाण पत्र कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

Leave a Comment

और पढ़ें