ambala coverage news : शहर को चकाचक करने के लिए नगर निगम की कड़ी कार्रवाई: नहीं मानने पर होगी जब्ती

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर को चकाचक किया जा रहा है। सड़कों की सफाई के साथ डिवाइडर पेंट किए जा रहे है। पेड़ों को पेंट कर उनकी ट्रिमिंग कर सुंदर रूप दिया जा रहा है। लेकिन कुछ शहरवासियों के घर व दुकानों के बाहर खड़े कंडम वाहन, सड़क किनारे पड़े रेत, बजरी, सरिया व अन्य कंकरीट सामान, सीएंडडी वेस्ट और अन्य खराब सामान शहर की सुंदरता को कम कर रहा है। नगर निगम ने शहरवासियों को सड़क किनारे खड़े कंडम वाहन, रेत बजरी व अन्य सामान उठाने के लिए रविवार शाम तक का समय दिया है। यदि निर्धारित अवधि में इन कंडम वाहनों को नहीं उठाया गया तो सोमवार से नगर निगम इन वाहनों व सामान को उठाकर जब्त करेगा। निर्धारित जुर्माना राशि अदा करने के बाद ही इन वाहनों को छुड़ाया जा सकेगा। यह निर्णय शनिवार को स्पेशल ड्यूटी पर आए उप निगम आयुक्त अरुण भार्गव के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों व दरोगाओं को कड़े निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए। सोमवार से सड़क किनारे जहां कहीं भी कंडम वाहन व अन्य सामान मिले, उसे जब्त करें। उप निगम आयुक्त अरुण भार्गव ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि सड़कों किनारे खड़े कंडम वाहनों को तुरंत हटाए।
शहर की सड़कों के किनारे दुकानदारों व अन्य लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने के काम में तेजी लाए जाएं। प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचने वालों पर कार्रवाई करें। सड़क पर कहीं भी गंदगी नजर आए, उसे तुरंत साफ कराएं। कुछ स्थान ऐसे है, जहां गंदगी जमा है, उसे साफ कर शहर को सुंदर व साफ बनाए। शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला पहुंचाए। सड़क किनारे खड़े स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करें। प्रधानमंत्री के यमुनानगर आगमन से पूर्व शहर को बेसहारा पशु मुक्त, कचरा मुक्त बनाए। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे शहर को सुंदर, साफ बनाने के लिए आगे आए। जहां कहीं भी सड़क पर कंडम वाहन, सामान व गंदगी के ढेर नजर आए, उनकी सूचना संबंधित सफाई निरीक्षक को दें। शहरवासी खुले में कचरा न फेंके। कचरा केवल निगम के वाहनों में ही डाले। मौके पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया, सीएसआई अविनाश सिंगला, सफाई निरीक्षक सुशील कृष्ण कुमार, बिट्टू, सतबीर आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें