ambala coverage news अवैध खनन मामले में विभिन्न विभागों से कार्रवाई करने पहुंची टीम

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। अवैध खनन पर नकेल कसने के दृष्टिगत माईनिंग विभाग, इन्फोरसमैंट टीम, पुलिस तथा आरटीए विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बीते कल देर रात माईनिंग विभाग की टीम ने गांव धनाना के पास बिना कागजों के मिट्टी से भरे एक टाटा डम्पर को जब्त करने का काम किया है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए डम्पर मालिक के खिलाफ 4 लाख 20 हजार रूपए जुर्माना भी किया गया है। यह जानकारी खनन निरीक्षक सोनू कुमार ने दी। खनन निरीक्षक सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन तथा खनिज परिवहन को लेकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नारायणगढ़ उपमंडल में भी लगातार खनन संबधी गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने को लेकर औचक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित टीमें फिल्ड में रहकर निरंतरता में कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बीती रात खनन विभाग द्वारा गांव धनाना से साधारण मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एक टाटा डम्पर जब्त किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर हर माह बैठक लेकर अवैध खनन से सम्बन्धित जो कार्रवाई की जा रही है उसकी भी विस्तार से समीक्षा करते हैं तथा सम्बन्धित टीमों को स्पष्ट निर्देश हैं जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अवैध खनन से सम्बन्धित यदि किसी की भी संलिप्तता पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ambala coverage news अंबाला कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च मीठापुर में 21वीं एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Comment

और पढ़ें