अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद सुरक्षा एंजैसियों को कुछ लोगों द्वारा ड्रोन उड़ानें के इनपुट भी मिल रहे हैं। उन्होंने सभी ड्रोन ऑप्रेटरों से पुन: अनुरोध किया है कि वे ड्रोन न उड़ाएं, ड्रोन पर पुर्णत: प्रतिबंध है। यदि कोई भी व्यक्ति ड्रोन उड़ाता हुआ पाया गया तो वह देश का गद्दार कहलाया जाएगा और उसके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अम्बालावासियों से भी अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति ड्रोन उड़ाता है तो उसे देश का गद्दार समझें और उसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम/नजदीकी पुलिस चौकी व 112 पर दें ताकि उसे पकडक़र जेल भिजवाया जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
ambala coverage news : ड्रोन उड़ाने पर पूर्णत: प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई