अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला- हरियाणा रोडवेज अंबाला के जीएम अश्विनी डोगरा ने बताया कि निदेशक, राज्य परिवहन, हरियाणा के निर्देशानुसार हैप्पी (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) स्कीम के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी अब शनिवार व रविवार सहित सप्ताह के सातों दिन अपने हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों ने हैप्पी स्कीम (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) के लिए 19 मई 2024 तक आवेदन किया था, वह सभी लाभार्थी अंबाला सिटी व नारायणगढ़ बस स्टैण्ड आकर अपना हैप्पी कार्ड ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन कर चुके हैप्पी कार्ड लाभार्थी अब से सप्ताह मे किसी भी दिन अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।ambala coverage newsलाभार्थी अब शनिवार व रविवार सहित सप्ताह के सभी दिन प्राप्त कर सकेंगे हैप्पी कार्ड- जीएम रोडवेज अंबाला
ambala coverage newsरंगारंग अंदाज में मनाई जाएगी राहगिरी, आमजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें भागीदारी: डीसी डॉ. शालीन
हैप्पी (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) स्कीम के तहत वह व्यक्ति जो हरियाणा का मूल निवासी हो और जिसकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रूपये तक या उससे कम हो वह इस योजना का लाभ ले सकते है। परिवार मे जितने सदस्य है उनका कार्ड बनेगा और प्रत्येक सदस्य 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इस योजना के पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड वितरित किए जाते है, जिसे हरियाणा रोडवेज की बसो मे दिखाकर मुफ्त सफर किया जा सकता है।ambala coverage newsलाभार्थी अब शनिवार व रविवार सहित सप्ताह के सभी दिन प्राप्त कर सकेंगे हैप्पी कार्ड- जीएम रोडवेज अंबाला