अमित
अंबाला कवरेज @अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि 14 जुलाई दिन रविवार को अम्बाला शहर में रंगारंग अंदाज में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अम्बालावासियों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में बढ़चढक़र हिस्सा लें। इस राहगिरी में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह शिरकत करेंगे।डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि इस राहगिरी में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत बैंड बजाया जाएगा। इसके साथ-साथ महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा महिला बाजार लगाया जायेगा। इसके साथ-साथ नुकड़ नाटक, सडक़ सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, नशामुक्त जैसे विषयों पर जागरूक करते स्टॉल, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा अपने स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कबड्डी, योग, गतका, मलखम्ब, पर्यावरण जैसे विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, मटका रेस, वालीबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल जैसे खेल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे तथा प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।ambala coverage newsरंगारंग अंदाज में मनाई जाएगी राहगिरी, आमजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें भागीदारी: डीसी डॉ. शालीन
ambala coverage news कांग्रेस घर घर तक पहुंच गई ओर भाजपा अभी पन्नों में ही अटकी हुई: भूपेंद्र हुड्डा
डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम रविवार 14 जुलाई को सुबह 5.30 बजे हर्बल पार्क के पास की सडक़ पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान डांस की मस्ती से लेकर अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। पुलिस द्वारा राहगिरी के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। आयोजन स्थल के चारो ओर पुलिस के जवानों की तैनाती होगी। इसके अलावा आयोजन स्थल पर भी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस टीम मौजूद रहेंगी।ambala coverage newsरंगारंग अंदाज में मनाई जाएगी राहगिरी, आमजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें भागीदारी: डीसी डॉ. शालीन