ambala today news गुरकीरत सिंह ने बी-टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग में किया टॉप,आईएएस बन के देश की सेवा करना चाहता

पटियाला (अंबाला कवरेज)  पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला की तरफ़ से एलाने गए बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग फाईनल के नतीजे में से गुरकीरत सिंह घोतड़ा ने 100 फ़ीसदी अंक लेकर लेकर टॉप किया है। बलजीत सिंह के घर संदीप कौर की कोख से जन्मे गुरकीरत सिंह घोतड़ा ने कहा कि उसका सपना आईएएस बन के ईमानदारी से देश की सेवा करने का है।

 

गुरकीरत सिंह घोतड़ा  अब एमबीए के साथ आईएएस की तैयारी कर रहा है। अभी गुरकीरत सिंह घोतड़ा रोज़ाना 10-12 घंटे पढ़ने के ईलावा ऑनलाईन आईएएस की क्लास ले रहा है। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वह पुरयोग यत्न करेगा। गुरकीरत सिंह घोतड़ा विशेष प्रतिनिधि जसबीर सिंह मुल्तानी का भांजा है।

amabala news todayभारतीय वायुसेना को अंबाला में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से बड़ी ताकत मिलेगी

 

Leave a Comment

और पढ़ें