ambala today news हरियाणा पुलिस को मिली कामयाबी, 35 लाख रुपये की हेरोइन के साथ युवक काबू

चण्डीगढ। हरियाणा पुलिस सिरसा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने करीब 35 लाख रूपये की 350 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है । एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए डी.सी कालोनी, बरनाला रोड, सिरसा क्षेत्र से एक युवक को करीब 35 लाख रुपये की 350 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र राम अवतार निवासी जवाहर नगर, आदमपुर मंडी के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सप्लायर समेत दो लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।
उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान शहर के बरनाला रोड स्थित डी.सी. कालोनी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर कार को मोड़कर वापिस भागने लगा तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 350 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है कि यह हेरोइन आरोपी द्वारा पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । उन्होंने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जिला के डिंग व सिविल लाईन थाना में दो मामले पहले ही दर्ज है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: