ambala today newsपढ़िए खबर: बिना नक्शा पास करवाएं चल रहें 11 भवनों को किया सील

अम्बाला। नगर निगम अम्बाला द्वारा क्षेत्र में चल रहें 11 भवनों के बिना नक्शा पास करवाएं चल रहें अनाधिकृत निर्माण को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भवन निरीक्षक भीम सिंह ने सील करने का काम किया हैं व बिना नक्शा पास करवाए चल रहे अन्य अनाधिकृत भवन निर्माणों के विरूद्ध भी भविष्य में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निगम आयुक्त ने लोगों से पुन: अपील की हैं कि वे अपना भवन निर्माण नगर निगम अम्बाला शहर द्वारा नियमानुसार होबपास ऑनलाईन अप्लाई करके अपना नक्शा पास करवाना सुनिश्चित करें और बिना नक्शा पास करवाएं कोई भी निर्माण न करें अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ambala today newsशहर थाने में तैनात 3 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए

Leave a Comment

और पढ़ें
Powered by the Tomorrow.io Weather API