ambala today newsशहर थाने में तैनात 3 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए

यमुनानगर/रादौर।रादौर में शुुक्रवार को भी कोरोना बम फुटा। शहर के थाने में तैनात 3 पुलिस कर्मचारी शुक्रवार को कोरोना पॉजीटिव पाये गये। तीनों पुलिस कर्मचारियों का कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल मेेंं कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर सैपल लिया गया था। अब तक शहर के थाने में तैनात 4 पुलिस कर्मचारी कोरोना वायरस की बीमारी से संक्रमित पाये जा चुके है।

ambala today newsआयुक्त ने कहा कि छात्रों की विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लक्ष्य को पूरा करने में चेतन्या कैरियर कंसल्टैंट कर रहा अहम योगदान

इससे पहले वीरवार को एक पुलिस कर्मचारी कोरोना वायरस को लेकर संक्रमित पाया गया था। शहर मेंं बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्थानीय लोगों में हडकंप मचा हुआ है। वहीं गांव बापा मेें एक 47 वर्षिय व्यक्ति कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर संक्रमित पाया गया है। एसएमओ रादौर डॉ. विजय परमार ने बताया कि कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर शुक्रवार को भी शहर के सरकारी अस्पताल में क्षेत्र के लोगों के सैंपल लिये गये। उल्लेखनीय है कि अब तक रादौर में एक बच्चे सहित 10 लोग कोरोना वायरस की बीमारी से संक्रमित पाये जा चुके है। जिनमें से शहर की पटाक माजरी में संक्रमित पाया गया एक युवक ठीक होकर वापिस घर लौट चुका है।

ambala today newsजिम संचालक व योगा संस्थान जारी हिदायतो की अवहेलना करेगें, उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कडी कानूनी कार्यवाही की जाएगी:मुकुल कुमार

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: