ambalacoverageइनलैंड कंटेनर डिपो के बनने से अम्बाला के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा:डीसी

अम्बाला कवरेज @अम्बाला :-उपायुक्त डा0 शालीन ने वीरवार को अपने कार्यालय में जिला अम्बाला में आईसीडी (इनलैंड कंटेनर डिपो) की स्थापना हेतु डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडार कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटड रेलवे मंत्रालय के अधीन पीएसयू के अधिकारियों व निजी कंपनियों व व्यापारिक एसोसिएशन के प्र्रतिनिधियों के साथ एक बैठक लेते हुए विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडार कारपोरेशन से अपर महाप्रबंधक परिचालन एंव व्यवसाय विकास,   आर.के. शर्मा ने प्रैंजन्टेशन के माध्यम से इस विषय के अंतर्गत प्रोजैक्ट से सम्बन्धित रूपरेखा बारे जानकारी दी। उपायुक्त ने सम्बन्धित को कहा कि वे इस विषय के तहत सम्बन्धित जगह का मुआयना करते हुए यह ध्यान रखें कि इस इनलैंड कंटेनर डिपो से अम्बाला के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों को भविष्य में काफी फायदा मिलेगा, इसको ध्यान मे रखकर अपने सुझाव सांझा करें। राज्य सरकार द्वारा इस विषय के तहत जो भी सहायता एवं प्रयास होंगे, उन्हें करवाने का काम किया जाएगा। इस संबध में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडार कारपोरेशन से  अपर महाप्रबंधक परिचालन एंव व्यवसाय विकास , आर.के. शर्मा ने बैठक के दौरान पीपीटी के माध्यम से रेल मंत्रालय की पॉलिसी के बारे में बताया कि आईसीडी एक प्रकार का कंटेनर डिपो है जिसमें कंटेनर की हैनलिंग होती है तथा इन्हें रेल डिब्बों पर लाद कर रेल माध्यम से देश-विदेश मे भेजा जाता है। उससे व्यापार की वृद्धि होती है तथा क्षेत्र का विकास होता है। उन्होने यह भी बताया कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडार कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटड द्वारा पिलखनी, जगाधरी-यमुनानगर से साहनेवाल तक बनाया जा रहा है तथा इसका काफी हिस्सा तैयार भी हो चुका है। अम्बाला से गुजरने वाला हिस्सा दीवाली तक पूरा कर लिया जाएगा।ambalacoverageइनलैंड कंटेनर डिपो के बनने से अम्बाला के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा:डीसी

ambala coverage 17 aug 2023

डा0 शालीन ने बताया कि इनलैंड कंटेनर डिपो के बनने से अम्बाला के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। सुगमता से वह अपना सामान यहां से बाहर तथा बाहर से यहां मंगवा सकेेंगे। उपायुक्त ने निजी कंपनियों/उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को आहवान किया कि वे इस डिपो के कार्य में रूचि दिखाते हुए आगे आएं ताकि इनलैंड कंटेनर डिपो को स्थापित करने की दिशा में आगे कार्य किया जा सके।  उन्होने यह भी कहा कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडार कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटड द्वारा जो प्रपोजल बारे चर्चा की गई है उसके तहत आगामी कार्रवाई करें। उन्होने यह भी बताया कि आज की बैठक के दौरान जिन विषयों पर चर्चा की गई है, उस पर आगामी बैठक 15 दिन बाद समीक्षा की जाएगी।  इस विषय को लेकर  अपर महाप्रबंधक परिचालन एंव व्यवसाय विकास, आर.के. शर्मा व उद्योगपति ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इनलैंड कंटेनर डिपो अम्बाला के लिये एक मुख्य परियोजना है। इससे बनने से अम्बाला के साथ-साथ साथ लगते राज्य पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश को भी फायदा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि तेज रफ्तार से कम समय में ज्यादा माल सुगमता से यहां से सामान को भिजवया व लाया जा सकेगा। बैठक के दौरान हरियाणा कौशल रोजगार निगम से सम्बन्धित विषय पर भी सम्बन्धित के साथ चर्चा की गई। उपायुक्त ने उद्योगपति एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व अन्य को कहा कि वे अपने संस्थान की इच्छा अनुसार जो भी उन्हें कौशल सम्बन्धी व्यक्ति की आवश्यकता है, वे उसे हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से ले सकते हैं, इससे सम्बन्धित को अपने कार्यों के लिये सहायता मिलेगी और युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध भी होगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम से संदीप मखीजा ने पीपीटी के माध्यम से इस पूरी प्रक्रिया के बारे में उपस्थित सभी को जानकारी उपलब्ध करवाई। बैठक में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा ,अपर महाप्रबंधक परिचालन एंव व्यवसाय विकास  आर.के. शर्मा, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक जय प्रकाश गोयल, डिप्टी प्रोजैक्ट मैनेजर निर्मल सिंह, कनिष्ठ परियोजना प्रबंधक ऊधम सिंह  सोलंकी, सीनियर डीसीएम डा0 रितिका वशिष्ठ, कोनकोर से महाप्रबन्धक विनीत माथुर, उद्योगपति ज्ञान चंद गुप्ता, उद्योगपति आशावंत, गौरव सोनी, एचएसआईडीसी से राजीव चौधरी के साथ-साथ निजी कंपनी के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहेambalacoverageइनलैंड कंटेनर डिपो के बनने से अम्बाला के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा:डीसी

ambala coverage 17 aug 2023

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: