अंबाला हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट ने पैट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही भारी वृद्धि के विरोध में चित्रा सरवारा के नेतृत्व में जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। फ्रंट के गुस्साएं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अम्बाला छावनी के किंग पैलेस से एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च किया और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विरोध स्वरूप एक वाहन को भी धक्का मारते हुए एसडीएम कार्यालय तक लाया गया
हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट से चित्रा सरवारा ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को राज्यपाल हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर चित्रा सरवारा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश और प्रदेशव्यापी संकट के दौर में लोगों को जीवनयापन करना दुभर हो रहा है, ऐसे में लोगों की सहायता करने की जगह सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले करीब 19 दिनों से लगातार बढ़ा रही है। इन बढ़े हुए रेटों के कारण जनसाधारण के साथ साथ किसान, व्यापारी, उद्योगपति और छोटे दुकानदार आज अत्यंत दूरगम हालत से जूझ रहे हैं।
इस ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट आप से अनुरोध करता है कि प्रदेश के असंख्य किसानों और लोगों की जन-भावनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को वस्तु स्थिति से अवगत करवाएं और पेट्रोल तथा डीजल के दामों में टैक्स में प्रदेश सरकार द्वारा किया गया दोगुना वैट और केंद्र सरकार द्वारा बेइंतहा बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी व टैक्स तुरंत कम किया जाए ताकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का सीधा फायदा आम जनता को मिल सके और महँगाई और आमदनी की कमी में पीसती जनता को राहत मिले।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद ब्रहम पाल राणा, पूर्व पार्षद जरनैल सिंह माजरा, गगन डांग, सुरेश विग, सुभाष चंद भाषी, युवा नेता अतुल महाजन, पवन बांगा, अशोक, मलकियत सिंह, जगतार सिंह,चन्दर भूषण, दीपक गुप्ता,जोगिंदर सिंह,आशु, बंटी, सुरिन्दर शर्मा राजू, राजीव अनेजा, अधिवक्ता अमित हांडा , राजेश शर्मा, निर्मल करधान, नवीन टुटेजा, जसपाल राणा, चेतन शर्मा, हरमिंदर सिंह हैरी, विशाल राणा, विजय गुम्बर, अविनाश कुमार, विशवनाथ यादव, ललित कुमार शानू उपस्थित रहे।