Ambala Big News : एक्शन में गब्बर, बुजुर्ग की परेशानी को देखकर अधिकारी सस्पैंड, पढ़िए विज को क्यों आया गुस्सा

अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर जनता दरबार में गब्बर की तरह दिखाई दिए। हालात यह रहे कि बुजुर्ग की परेशानी को देखते हुए विज ने तुरंत सोशल सोशल वेलफेयर असिस्टेंट को सस्पेंड करने के आदेश दिए। हम आपको बता दें कि बुजुर्ग लंबे समय से पेंशन के लिए चक्कर काट रहा है और अधिकारियों का तर्क था कि उनकी उम्र वैरीफाइ नहीं हो रही है। जिस पर विज को गुस्सा आ गया।

बताया जाता है कि बुजुर्ग पहले भी जनता दरबार में आया था और तब कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस बुजुर्ग की पेंशन लगाने के आदेश दिए थे। आदेशों के बाद भी बुजुर्ग की पेंशन नहीं लगी जिसके चलते फिर से जनता दरबार में आया और कैबिनेट मंत्री के सामने पेश हुआ। जैसे ही कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उस बुजुर्ग को सामने देखा तो उनको गुस्सा आया। उन्होंने तुरंत प्रभाव से उस अधिकारी के असिस्टेंट को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। दूसरे अधिकारियों को भी सख्त लहजे में कहा कि अगले हफ्ते कोई भी ऐसी शिकायत न आए जो आज आई है, अगले हफ्ते तक उसका समाधान हो जाना चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें