अंबाला (विनय भोला)। हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अंबाला के तत्वाधान में रविवार पंचायत भवन अम्बाला शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रांत प्रचारक विजय, केन्द्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया व विधायक असीम गोयल ने दीप शिखा प्रज्जवलित करके किया। शिविर के दौरान 101 यूनिट रक्त एकत्रित करने का काम किया गया। प्रांत प्रचारक व अन्य अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
प्रांत प्रचारक विजय ने रक्तदान शिविर के शुभारम्भ करने के उपरान्त बताया कि कोरोना काल में प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना सराहनीय हैं। उन्होनें आज लगें शिविर की भी सराहना की। केन्द्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि विज्ञान की तमाम आविष्कारों के बावजूद रक्त का कोई विकल्प तैयार नही हो पाया है तथा रक्त की पूति मानव शरीर से ही संभव है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए तथा दान किए गए रक्त की पूर्ति 24 घंटे में ही बिना किसी अतिरिक्त खुराक के स्वंय पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्त एकत्रित करके घटना मे घायल अमूल्य जिन्दगीयों को बचाया जा सकता हैं। आज लगे इस शिविर में राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चण्डीगढ़ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्त एकत्रित करने का काम किया। विधायक असीम गोयल ने भी स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित किया और कहा कि यह एक नेक काम हैं। रक्तदान करने से किसी जरूरतमन्द या घटना में घायल को अमूल्य जीवन मिल सकता हैं। इस मौके पर एसडीएम गौरी मिड्ढा जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, विभाग प्रचारक सुन्दर जी, जिला कार्यवाहक भूवनेश, प्रदीप खेड़ा जी, ओंकार, राकेश गुप्ता, ऋषि, मुनीष, बलबीर, डॉ राजबीर चिमा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सैनी, मनदीप राणा, संजीव टोनी, राजसिंह, अर्पित अग्रवाल, गुरविन्द्र मानकपुर सहित अन्य मौजूद रहे।
- Home
- / Haryana, Main Story