अनिल विज से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम मनोहर लाल, पढ़िए क्या हुई चर्चा

CM Manohar Lal reached hospital to meet Anil Vij

पंचकूला (अंबाला कवरेज)। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दूसरी बार मैक्स अस्पताल जाकर वहां दाखिल गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कुशलक्षेम जाना। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अनिल विज को घर में फिसलने के कारण पांव में फ्रैक्चर हो गया था। जिस कारण उनका ईलाज मोहाली के मैक्स अस्पताल में चल रहा हैं। मीडिया कोआॅर्डिनेटर विजेंद्र चौहान ने बताया कि कि गत 9 जून को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अस्पताल में जाकर गृह मंत्री अनिल विज का हाल-चाल जानकर जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी। गौरतलब है कि गृह, शायरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपनी चोट की परवाह न करते हुए हरियाणा में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अस्पताल से ही सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं और फोन के माध्यम से सभी जानकारी भी प्राप्त कर रहें हैं। गृह मंत्री अनिल विज कोरोना के संकट काल में अपने पैर में हुए फैक्चर की वजह से भले ही वह अस्पताल में दाखिल हैं, लेकिन फिर भी वे हर वक्त प्रदेश की जनता की चिंता कर रहें हैं ।वह कोरोना से जारी जंग में फ्रंट लाईन पर काम कर रहें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी आदि विभागों से वे लगातार सम्पर्क में हैं। और कोरोना से जंग में विजय प्राप्त करने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी कर रहें हैं।

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: