यमुनानगर में 3 लोगों के कोरोना सैम्पल आए पॉजिटिव

पॉजिटिव

यमुनानगर, 22 जून जिलाधीश मुुकुल कुमार ने जिला वासियों का आह्वïान किया है कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचने के लिए सभी को जागरूक होना होगा और केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की कडाई से अनुपालना करनी होगी। जिलाधीश मुकुल कुमार ने लोगों से यह आह्वïान पृथ्वी नगर फ र्कपुर, बुटर विहार कालोनी नजदीक हॉली  मदर स्कूल कांसापुर तथा दशहरा ग्राऊंड माडल टाऊन को कन्टेनमैंट जोन घोषित कर इन्हें सील करते समय दौरा करते समय किया। इन तीनों कालोनियों में आज 22 जून को 3 नए कोरोना सक्रमित केस सामने आए है जिनमें पृथ्वी नगर फर्कपुर के 27 वर्षीय पुरूष, बुटर विहार कालोनी नजदीक हॉली मदर स्कूल कांसापुर के 40 वर्षीय पुरूष तथा  दशहरा ग्राऊंड मॉडल टाऊन के 38 वर्षीय पुरूष है। उन्होंने तीनो कालोनियों को तुरंत सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन तीनों कालोनियों के आस-पास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है जहा आवाजाही पर रोक लगाई गई है। जिलाधीश नेे स्पष्टï किया कि अब यमुनानगर में कोरोना के 61 सक्रिय मरीज है जिनमें 10 सक्रिय मरीज दिल्ली के है तथा 33 मरीजो की हस्पताल से छुट्टïी कर घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज 22 जून 2020 को यमुनानगर की टैस्टिंग टीम द्वारा 80 सैम्पल लिए गए है और अब तक 6091 सैम्पल लिए गए है जिनमें से 5785 सैम्पलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है तथा 211 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में मोबाइल हैल्थ टीमों द्वारा 144320 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है।इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार, नायब तहसीलदार ओम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
5 Attachments

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: