Ambala Coverage News : एक लड़की के कॉल ने बुजुर्ग को कर दिया कंगाल, इज्जत बचाने के लिए बुजुर्ग ने गवां दी जमा पूंजी

अंबाला कवरेज @ अंबाला। अंबाला में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। इस संबंध में बुजुर्ग के परिवार ने एसपी अंबाला को लिखित में शिकायत दी है कि साइबर ठगों ने बुजुर्ग की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए करीब 10 लाख रुपए का साइबर फ्रांड किया है। बुजुर्ग ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि रात के समय उसके फोन पर एक लड़की का फोन आता है और वह उसके साथ अश्लील बातें करना शुरू कर देती है

बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि रात को वह लड़की को डाट देते हैं, लेकिन सुबह एक फोन आता है और वह खुद को दिल्ली साइबर क्राइम का इंस्पैक्टर बताता है और कहा कि तुम्हारी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया व यूट्यूब पर वायरल होने जा रही है। यदि इसे रुकवाना चाहते हैं तो मैं एक यूट्यूबर का नंबर भेज रहा है उससे बात करें। बुजुर्ग ने बताया कि बस यही से उसके साथ ठगी का खेल शुरू हो जाता है। बुजुर्ग ने बताया कि यूट्यूबर ने अपना नाम संजय सिंह बताया और उसकी गंदी वीडियो को यूट्यूब पर डलने से रोकने के लिए 1 लाख 1 हजार 500 रुपए मांगे, जिसमें 1 हजार 500 रुपए वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड होने से रोकने के और बाकी एक लाख रुपए बाद में वापस करने की बात कही। बुजुर्ग ने बताया कि बस यही से उसके साथ ठगी का खेल शुरू हो गया।

बुजुर्ग ने बताया कि अलग अलग तरीके से साइबर ठगों ने उसके साथ ठगी की और अलग अलग बैंकों में करीब 10 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। मामले का खुलासा तब जब साइबर ठगों ने बुजुर्ग को अमेरिका में उसकी अश्लील वीडियो को वारयल होने से रोकने के लिए 12 हजार 500 डॉलर की डिमांड की। जिसके बाद बुजुर्ग ने सारी घटना परिवार को बताई और परिवार ने पुलिस को शिकायत सौंपी है।

Leave a Comment

और पढ़ें