अंबाला (राकेश काका) कोरोना वायरस महामारी के कारण देश हुए लॉकडाउन की मार से सडक़ के किनारे फड़ी लगाकर अपना गुजारा करने वाले भी अछूते नहीं हैं। अम्बाला के डीसी को ज्ञापन सौंप कर अशोक बूंदी ने मांग की है कि अनलॉक-1 में अब सरकार द्वारा धीरे-धीरे कामकाज करने की छूट दी जा रही है लेकिन फड़ी लगाने बारे अभी तक सरकार द्वारा कोई गाईड लाईन जारी नहीं की गई है। फड़ी लगाने का व्यवसाय करने वालों को सीएम मनोहर लाल द्वारा 4000 रूपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई थी परन्तु अभी तक यह मदद उन तक नहीं पहुंची। जिसके कारण इस व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति भारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। इन में से कुछ तो अपना व अपने परिवार का पेट पालन के लिए मजदूरी, फल व सब्जी की रेहडियां तक लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि फड़ी व्यवसाय को शुरू करने हेतू भी गाईड लाईन जारी की जाए ताकि फड़ी व्यवसायी भी अपना भरण भोषण कर सकें। इस अवसर पर प्रेमनाथ, बलजीत सिंह, निखिल कपूर, प्रधान कुलदीप सिंह गुल्लू, अनिल सिंगला आदि मौजूद रहे।
- Home
- / Haryana, Main Story
प्रशासन की अनदेखी के चलते अभी तक शुरू नहीं हो सका फड़ी व्यवसाय
- Ambala Coverage
- June 4, 2020
- 11:52 am

