ambala today news जीडी गोयनका टॉडलर हाउस जीरकपुर ने मनाया दूसरा वार्षिक दिवस ‘एक विश्व एक भविष्य’

अंबाला कवरेज @ चंडीगढ़ जीडी गोयनका टॉडलर हाउस, जीरकपुर ने आज यहां महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सेक्टर 26 में पूरे हर्षोल्लास के साथ ‘वन वर्ल्ड, वन फ्यूचर’ नामक अपना द्वित्तीय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया। इस शानदार शाम को सफल बनाने के लिए नन्हें बच्चों ने मंच पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सलाहकार मनोवैज्ञानिक डॉ. निपुण रंगा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। स्कूल के संस्थापक श्री सतनाम दास, सुश्री सुमिता नवीन, चेयरमैन श्री अंकित कुमार और डायरेक्टर सुश्री समृद्धि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।ambala today news जीडी गोयनका टॉडलर हाउस जीरकपुर ने मनाया दूसरा वार्षिक दिवस ‘एक विश्व एक भविष्य’
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे छोटे बच्चों ने प्रस्तुत किया। 
डायरेक्टर सुश्री समृद्धि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल गुणवत्ता वाली शिक्षा, प्रारंभिक सीख, जीवन मूल्यों आदि पर जोर देता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी के समय स्कूल ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी, किताबों के सेट आदि प्रदान करके उनकी मदद की। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट में अपना भरोसा जताने के लिए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद, अनके प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने इस साल की थीम ‘वन वर्ल्ड, वन फ्यूचर’ के तहत, ऑर्गेनिक फार्मिंग, बेहतर स्वास्थ्य, और अच्छे विश्व का सपना जैसे विषयों पर ध्यान खींचा। मुख्य अतिथि ने साल भर हुई प्रतियोगिताओं में विजयी रहे बच्चों को पुरस्कार दिए। एकेडमिक कोऑर्डिनेटर सुश्री आक्षी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।ambala today news जीडी गोयनका टॉडलर हाउस जीरकपुर ने मनाया दूसरा वार्षिक दिवस ‘एक विश्व एक भविष्य’

Leave a Comment

और पढ़ें