Ambala Today News : मीडिया कर्मचारियों को आखिर बॉर्डर से दूर रहने के सरकार ने क्यों दिए आदेश, पढिए असली वजह

अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। अंबाला के शम्भू बाॅर्डर पर किसान संगठनों एक बार फिर से 8 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का एलान किया हुआ है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है कि मीडिया कर्मचारियों को बॉर्डर से दूर रखा जाए। जिसको लेकर किसान संगठन भी केंद्र के साथ साथ पंजाब सरकार पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सरकार के आदेशों के अनुसार पंजाब सरकार भी सुनिश्चित करें कि मीडिया कर्मी शम्भू बॉर्डर के पास न आए। ऐसे में सबसे बड़ी बात यह है कि हरियाणा सरकार मीडिया कर्मचारियों की चिंता करती है।

किसान द्वारा जब जबरन बॉर्डर को पार किया जाता है तो हरियाणा सरकार द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं, जिसमें 6 दिसंबर को कुछ मीडियाकर्मी चोटिल हुए थे, जिसके बाद हरियाणा सरकार नहीं चाहती की किसानों के आंदोलन में कोई मीडियाकर्मी चोटिल हो। इसलिए हरियाणा सरकार ने मीडिया कर्मियों का बॉर्डर से दूर रहने को कहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें