Haryana Big News: कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के मिले पॉजिटिव रिजल्ट, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया ट्वीट

चंडीगढ़ (अंबाला कवरेज)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई सुविधाओं का नतीजा यह है कि कोविड-19 के से परेशान लोगों को बचाने के लिए पीजीआई रोहतक की टीम द्वारा लगातार रिसर्च की जा रही थी। इसी कड़ी के तहत पीजीआई रोहतक की टीम द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को लेकर ट्रायल किया गया है, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद टवीट कर जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने टवीट में कहा कि ट्रायल कामयाबी की तरफ बढ़ रहा है और जब दवाई का ट्रायल लोगों पर किया गया तो उसका कोई नेगेटिव इफैक्ट नहीं आया। फिलहाल स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज की देख रेख में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग की यह बड़ी उपलब्धी है। पढ़िए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या किया टवीट

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने टवीट करते हुए बताया कि पीजीआई रोहतक की ओर से कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम शुरू कर दिया गया है। कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीन इंसानों पर किया गया है, जिसका पॉजिटिव रिजल्ट रहा है। विज ने कहा कि कोरोना वैक्सीन तीन लोगों को देने के बाद उनपर इस वैक्सीन को लेने के बाद किसी तरह का कोई गलत प्रभाव नहीं देखा गया, जिसका मतलब यह समझा जाएगा की ट्रायल सफलता की तरफ बढ़ रहा है। इस सफल ट्रायल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बकाया पीजीआई रोहतक की टीम को बधाई दी और विश्वास जताया कि इस कोरोना वैक्सीन के सभी ट्रायल सफल होने के बाद वैक्सीन को बाजार में लाया जाएगा। जिक्र करना जरूरी है कि अभी तक कोई भी देश कोविड-19 को लेकर कोई कोरोना वैक्सीन तैयार नहीं कर पाया और कई देशों में इसपर रिसर्ज चल रही है। पीजीआई रोहतक के डॉक्टर्स को पहले ट्रायल में मिली सफलता ने यह साफ है कि रिसर्च पॉजिटिव नतीजों की तरफ बढ़ रही है।

जिम्नास्टिक के खिलाड़ियों को मिलेगी नई पहचान, जर्मनी से मंगवाए गए एक करोड़ 28 लाख रुपए की लागत के इंस्ट्रूमेंट: अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें