हरियाणा सरकार ने की बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि, कोरोना महामारी में सभी पेंशनधारकों को बड़ी राहत!

How much is old age pension in Haryana 2020

चंडीगढ (अंबाला कवरेज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन, निशक्तजन पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, निराश्रित बच्चों के लिए वित्तीय सहायता, बौना भत्ता, किन्नर भत्ता और स्कूल न जाने वाले निशक्त बच्चों को वित्तीय सहायता की दरों में वृद्धि करने के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इस निर्णय के अनुसार, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत दी जा रही वित्तीय सहायता एवं भत्तों में पहली जनवरी, 2020 से 250 रुपये प्रति माह की वृद्घि की गई है।

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, हरियाणा विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना, हरियाणा निशक्तजन पेंशन योजना, लाड़ली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, हरियाणा बोना भत्ता योजना, हरियाणा किन्नर भत्ता योजना के लाभार्थियों को अब 2250 रुपये प्रति माह मिलेंगे, जबकि पहले इन सभी लाभार्थियों को 2000 रुपये प्रति माह मिल रहे थे। इसी प्रकार, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता योजना और स्कूल न जाने वाले निशक्त बच्चों को वित्तीय सहायता योजना के लाभार्थी, जिन्हें वर्तमान में क्रमश: 1100 रुपये और 1400 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं, को अब क्रमश: 1350 रुपये और 1,650 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: