अम्बाला कवरेज @ अम्बाला आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट एमबीबीएस के बैच 2023 के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। मेडिकल के 2022 के एमबीबीएस स्टूडेंटस ने नये विद्यार्थियों का स्वागत गर्म जोशी से किया और उन्हें अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरूआत करते आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल और प्राचार्य डा.एन.एस. लांबा ने की। डा. एच.एस. गिल ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने डॉक्टर बनने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें और शिक्षा ग्रहण के साथ-साथ हर क्षेत्र में अनुशासन बनाकर आगे बढ़ते रहें। नये बैच के विद्यार्थियों ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। नृत्य और संगीत का लाजवाब मंचन रहा और हिन्दी व पंजाबी शायरी से माहौल को शायराना बना दिया। अलग-अलग प्रदेशों से आए विद्यार्थियों ने विभिन्नता में एकता की शानदार मिसाल प्रस्तुत की। रैंप वॉक ने खूब समय बांधा। रैंप वॉक के आधार पर हिमांशी और वजरतकर श्रेयस किशोर को मिस एंड मिस्टर बैच 2023 का ताज पहनाया गया। अंत में प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा ने नये बैच के स्टूडेंटस का स्वागत किया और कहा कि सभी विद्यार्थी एकाग्रता के साथ शिक्षा प्राप्त करें और बेहतरीन डॉक्टर बनकर आदेश मेडिकल कॉलेज का नाम देश व समाज में चमकाएं। इस अवसर पर एमडी डा. गुणतास गिल, डा. नरेश ज्योति सहित कॉलेज का स्टॉफ मौजूद रहा।ambala coverage आदेश मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस स्टूडेंटस की की हुई फ्रेशर पार्टी
ambala coverage आदेश मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस स्टूडेंटस की की हुई फ्रेशर पार्टी
