यमुनानगर। केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया व अंबाला से विधायक असीम गोयल ने 12,277 चैक प्रधानमंत्री केयर रिलीफ फंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपे। इस अवसर पर विधायक असीम गोयल भी उनके साथ थे। कटारिया ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र की विधानसभा अंबाला सिटी से जनसंपर्क के दौरान एकत्रित किए गए 43 लाख 47 हजार रूपए की राशि के 12,277 चैक आज विधायक असीम गोयल के साथ पार्टी अध्यक्ष को सौंपे गए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश के उद्योगपति, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं सभी अपना सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी है जिसमें सभी को अपने समर्थ के अनुसार योगदान देना चाहिए ताकि देश इस कोरोना महामारी से बाहर निकल सके। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए 1 जून से केंद्र व प्रदेश सरकार ने कोरोना से संबंधित दिशानिर्देशों में कई तरह की छूट दी है। लेकिन साथ ही हिदायतें भी जारी की है कि लोग दो गज की दूरी बनाए रखें एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बड़ी मजबूती के साथ हम इस कोरोना महामारी की लड़ाई लड़ रहे हैं और बहुत जल्द इस कोरोना वायरस की वैक्सीन भी खोज ली जाएगी जिससे इस बीमारी का फैलाव रुक जाएगा।
- Home
- / Editor’s Picks, Haryana, Main Story, Trending Story