ambala today news गांधीगिरी पर उतरा नगर निगम, बिना मास्क मिले दुकानदारों व लोगों को बांटे 800 मास्क

यमुनानगर। शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रोजाना पॉजीटिव केस मिल रहे है। बावजूद इसके शहरवासी गंभीर नहीं। बिना मास्क पहने ही लोग घरों से निकल रहे है। दुकानदार भी बिना मास्क पहने अपना व्यवसाय कर रहे है। नगर निगम इनपर लगातार कार्रवाई कर रहे है। लेकिन अब नगर निगम गांधीगिरी नीति के तहत पहले बिना मास्क मिलने वाले लोगों व दुकानदारों को मास्क वितरित करने की प्लानिंग बनाई है। इसके बाद चालान करने की नीति अपनाई जाएगी। गांधीगिरी नीति के तहत सोमवार को सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में बनी चार अलग अलग टीमों ने टिवनसिटी में लगभग 800 लोगों को मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया गया।
सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के दिशा निर्देशों पर मास्क न पहनने वालों को मास्क वितरित करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। चारों टीमों ने लगभग 200-200 मास्क वितरित किए। इसमें एसआई अमित कांबोज व एसआई प्रदीप दहिया ने जगाधरी में बस स्टैंड, झंडा चौक व अन्य बाजारों में मास्क वितरित किए। सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद, एएसआई सुमित बैंस, राकेश तेजली, होमगार्ड अमन व अन्य ने रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक बिना मास्क मिले लोगों व दुकानदारों को मास्क वितरित किए। इसी तरह एसआई कृष्ण कुमार, सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह,सहायक सफाई निरीक्षक सतबीर सिंह, सफाई दारोगा नरेन्द्र व सफाई कर्मचारी कुडा राम,राकेश ने इस कार्य में सहयोग किया । कृष्ण कुमार, सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह ने बताया कि ग्रीन मार्किट शर्मा पैट्रोल पंप,गाबा हस्पताल,डेहा बस्ती,डी.सी आफिस रोड, सैकटर-17 हुडा के पास,मास्क का वितरण किया गया व लोगों को कोरोना महामारी से बचने के बारे में जागरूक किया गया वर्कशॉप रोड पर आईटीआई एरिया में और एसआई सचिन ने लघु सचिवालय रोड पर कमानी चौक से कन्हैया साहिब चौक तक बिना मास्क मिले दुकानदारों व आम लोगों को मास्क वितरित किए। निगम कर्मचारियों ने लोगों के मुंह पर स्वयं ही मास्क बांधे और उन्हें कोरोना से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को मुंह पर अच्छी तरह से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने के लिए जागरूक किया। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि जिला में कोरोना के लगातार पॉजीटिव केस आ रहे है। लेकिन फिर भी शहरवासी इसे हल्के में ले रहे है। हमें कोरोना को हल्के में नहीं लेना है। यह एक बहुत खतरनाक वायरस है। इससे बचाव के लिए हमें अपने मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना,अपने हाथों को नियमित रूप से धोते रहना या सैनिटाइज करते रहना है।

Leave a Comment

और पढ़ें