ambala today news कोविड नियमों की उल्लंघना करने पर अस्पताल समेत 20 दुकानदारों के काटे चालान, भुगतान न करने पर नौ के खिलाफ की पुलिस कार्रवाई 

यमुनानगर। कोरोना सं‌क्रमित पॉजीटिव केस लगातार बढ़ रहे है। लेकिन लोगों में फिर भी कोरोना का कोई डर नहीं। पाबंदी के बावजूद लोग नियमों को ताक पर रखकर बाजारों में भीड़ लगा रहे है। नियमों की पालना न करने वालों पर शनिवार देर शाम नगर निगम टीम ने कार्यवाही की। इस दौरान मास्क‌ न पहनने व कोविड नियमों की अवेहलना करने वाले एक अस्पताल समेत 20 दुकानदारों के चालान किए गए। इस दौरान नौ दुकानदारों ने निगम की टीम का विरोध किया और चालान राशि का भुगतान नहीं किया। जिसके खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में शिकायत दी गई।

ambala today news नगर निगम ने सुअरों को पकड़ने के लिए अलाट किया कार्य, इन नंबर पर करें शिकायत

नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में सहायक देशराज, विक्की, अजय कुमार, राकेश तेजली व अन्य कर्मियों की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सबसे पहले आईटीआई रोड, वर्कशॉप रोड, मीरा बाई मार्केट, रादौर रोड, ससौली रौड व मॉडल टॉउन में कार्यवाही की गई है। नगर निगम कर्मी वीडियोग्राफी करते हुए अचानक दुकानों के अंदर गए तो दुकानदार बिना मास्क मिले। इस दौरान नारंग क्रॉकरी, गोयल गारमेंट, प्रवीण कुमार पूर्ण चंद मेमोरियल अस्पताल, पानीपत हैंडमूल समेत 20 दुकानदारों के मास्क न पहनने पर चालान किए गए। इस दौरान नौ दुकानदारों ने चालान राशि का भुगतान नहीं किया और टीम का विरोध किया। जिनके खिलाफ संबंधित पुलिस को शिकायत दी गई।

ambala today news कोविड नियमों की उल्लंघना करने पर नगर निगम की टीम ने 26 दुकानदारों के काटे चालान, तीन पर केस दर्ज

Leave a Comment

और पढ़ें