अंबाला कवरेज @ अंबाला। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास स्थान शास्त्री कालोनी पर सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल की उपस्थिति में मुस्लिम समुदाय के लोगो सहित सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर अमीर आलम ने बताया कि मंत्री विज द्वारा अंबाला छावनी में प्रत्येक जाति व धर्म का ने केवल सदा सम्मान किया है बल्कि उन्होंने सबके लिए काम किया है। उन्होंने कहाकि अंबाला छावनी विकास की राह पर है और बहुत ही कम समय मे मंत्री विज ने विकास कर छावनी की तस्वीर बदलने का काम किया है। विज बिना रुके बिना थके दिन रात जनता की सेवा करते है। इसी वजह से हम सभी ने मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में आज भाजपा का दामन थामा है।
उन्होंने यह विश्वास जताया कि हमारी आवाज आवाज ऊपर तक पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर गृह मंत्री ने शामिल लोगों को पटका पहनाकर उनका स्वागत करते हुए कहाकि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई की इन लोगों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी का निश्चित रूप से विस्तार होगा। उन्होंने कहाकि तुम्हें गर्व होना चाहिए कि तुम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल में शामिल हो रहे हैं। भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है, जिसमें साधारण कार्यकर्ता पार्टी में काम करते हुए ऊंचे से ऊंचे पद पर पहुंच सकता है। मंत्री विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। लेकिन जब 2019 में लोकसभा के चुनावों में प्रचंड बहुमत मिला तो उन्होंने 2019 में संसदीय दल की पहली बैठक में कहा कि अब हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास।
अर्थात हमने सभी वर्गों के लिए काम करते हुए सबका विश्वास जीतने का प्रयास करना है। इस अवसर पर सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिंपल, महामंत्री संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, उपप्रधान सुभाष शर्मा, सुनील बतरा, मुनीश नागपाल, रहिस, जुबेर सलमानी, नवाज सलमानी, गरयूर सलमानी, गुलजार सलमानी, सोनू सलमानी, मनदीप, सोनू, बलदीप, जखीरा, बाबर, अनीष, ताहिर, दिशांत सलमानी, जश्न सलमानी, समीम, पशीक, समीम, वाजीद, नवम, नहीम, कमल व इफ्टकाल आदि मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया कोआर्डिनेटर विजेंदर चौहान व अभिकान्त वत्स ने दी।